अमृतसर: बीएसएफ के जवानों ने नशीले पदार्थों की खेप के साथ एक और पाकिस्तानी ड्रोन को अमृतसर सीमा के पास मार गिराया है. बीएसएफ ने बताया कि बीते रोज 4 जून को लगभग 9.45 पर गहराई वाले क्षेत्र में जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनी. सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने ड्रोन को रोकने के लिए प्रतिक्रिया की. इस दौरान जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को कंट्राबैंड के साथ सफलतापूर्वक मार गिराया.
-
A Pakistani drone that violated Indian airspace was intercepted & brought down by BSF troops in Amritsar's Attari. Heroin weighing 3.2Kg(appx) recovered: BSF Punjab
— ANI (@ANI) June 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Pic credits - BSF Punjab's twitter handle) pic.twitter.com/HVObuWzSzi
">A Pakistani drone that violated Indian airspace was intercepted & brought down by BSF troops in Amritsar's Attari. Heroin weighing 3.2Kg(appx) recovered: BSF Punjab
— ANI (@ANI) June 5, 2023
(Pic credits - BSF Punjab's twitter handle) pic.twitter.com/HVObuWzSziA Pakistani drone that violated Indian airspace was intercepted & brought down by BSF troops in Amritsar's Attari. Heroin weighing 3.2Kg(appx) recovered: BSF Punjab
— ANI (@ANI) June 5, 2023
(Pic credits - BSF Punjab's twitter handle) pic.twitter.com/HVObuWzSzi
3.2 किलो हेरोइन बरामद: ड्रोन मार गिराने के बाद जवानों ने क्षेत्र की तलाशी शुरू की. क्षेत्र की तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने एक काले रंग का ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस, 300 आरटीके) बरामद किया, जिसमें एक खेप के साथ 3 पैकेट संदिग्ध नशीले पदार्थ (हेरोइन) थे, जो अमृतसर के रतनखुर्द गांव के खेतों से ड्रोन ने उड़ान भरी थी. बीएसएफ के मुताबिक बरामद हेरोइन की खेप का कुल वजन लगभग 3.2 किलोग्राम है.
पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही तस्करी: अमृतसर में तीन किलो हेरोइन मिलने का यह मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी बीएसएफ जवानों ने कई बार पाकिस्तानी ड्रोन पकड़े हैं, उनसे हेरोइन की खेप भी बरामद की है. 29 मई को भी पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ जवानों ने रात 9 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इसके बाद जवानों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान एक पैकेट बरामद किया गया था, जिसमें हेरोइन की खेप थी. एक दिन पहले 28 मई को बीएसएफ ने 40 करोड़ की हेरोइन के साथ एक तस्कर भी पकड़ा था.
चाइनीज ड्रोन के साथ तस्कर गिरफ्तार: पंजाब के अमृतसर में एसटीएफ ने 23 मई को एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 1 किलो 600 ग्राम हेरोइन और एक चाइनीज ड्रोन मिला था. उसके पास से एसटीएफ ने एक 315 बोर की रायफल और एक पिस्टल भी बरामद की थी. एसटीएफ ने कहा था कि यह तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता था.