तरनतारन : पंजाब के तरनतारन में भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पांच किलो हेरोइन जब्त किया है. बीएसएफ के जवानों गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे सूत्रों से खबर पाकर बॉडर के पास गश्ती बढ़ा दी. इस दौरान तरनतारन जिले के खालरा गांव में जवानों को सीमा के पास स्थित खेतों में पीले रंग के दो संदिग्ध पैकेट मिले. दोनों पैकेटों की जांच करने पर उसमें नशीले पदार्थ मिले. दोनों पैकेटों में 5.120 किलो के हेरोइन भरे हुए थे.
बता दें कि बीएसएफ के जवानों ने बुधवार तड़के भी तरनतारन जिले में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका था. 28 जून को लगभग 1.09 बजे बीएसएफ ने तरनतारन जिले के गांव महदीपुर के पास एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया था. वहीं, दोपहर 1.25 बजे पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान भूरा कोहना गांव से सटे एक खेत से क्षतिग्रस्त हालत में ड्रोन बरामद किया गया. बरामद ड्रोन एक हेक्साकॉप्टर है. बीएसएफ ने आगे कहा कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया.
पढ़ें : Punjab News: पाकिस्तान सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले ड्रोन को BSF ने मार गिराया
इससे पहले 24 जून को बीएसएफ जवानों ने पंजाब के तरनतारन सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. बरामद ड्रोन मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके सीरीज का क्वाडकॉप्टर था. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन (डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके) को लखना गांव के पास मार गिराया है. एक बार फिर, पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है.
(इनपुट-एएनआई)