ETV Bharat / bharat

पंजाब: अमृतसर में बीएसएफ ने 5 किलो हेरोइन बरामद की - अमृतसर राय गांव बीएसएफ तलाशी अभियान

पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान 5 किलो हेरोइन बरामद की. सुरक्षा बलों को आशंका है कि ड्रग्स पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए.

Etv BharatBSF Recovered Approximately 5 Kg Heroin In Village Rai of Amritsar
पंजाब: अमृतसर में बीएसएफ ने 5 किलो हेरोइन बरामद की
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 9:45 AM IST

अमृतसर: बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के राय गांव में करीब पांच किलो हेरोइन बरामद की है. इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन की मदद से ड्रग्स गिराए जाने की आशंका पर तलाशी अभियान चलाया गया था. बीएसएफ के अधिकारियों ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि गांव में गश्त के दौरान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन के सीमा में घुसने और कुछ गिराने की आवाज सुनी. इसके तुरंत बाद तलाशी अभियान चलाया गया.

करीब 5 किलो हेरोइन बरामद: बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनकर गांव राई में तलाशी के दौरान एक पैकेट बरामद किया. जब इस पैकेट की जांच की गई तो इसमें से 5.260 किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया. इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सीमा में दाखिल हुआ था. इसके बाद पुलिस नाका पार्टी और बीएसएफ के संयुक्त अभियान ने इलाके में संयुक्त तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान अमृतसर जिले के भैनी राजपुताना गांव से सटे खेतों से एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया गया. बरामद ड्रोन मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300आरटीके सीरीज क्वाडकॉप्टर था. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने अमृतसर सेक्टर में एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.

ये भी पढ़ें- पंजाब: तरनतारन में तलाशी अभियान में ड्रोन के साथ 5 किलो हेरोइन बरामद

एक अन्य घटना में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को तरनतारन जिले के वान गांव में एक संदिग्ध को देखा. इस दौरान सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे. संदिग्ध सुरक्षा बलों को देखकर ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप और अपनी बाइक छोड़कर भाग गया. फिर बीएसएफ ने 2.5 किलो हेरोइन और एक मोटरसाइकिल जब्त की. इन घटनाओं के देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

अमृतसर: बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के राय गांव में करीब पांच किलो हेरोइन बरामद की है. इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन की मदद से ड्रग्स गिराए जाने की आशंका पर तलाशी अभियान चलाया गया था. बीएसएफ के अधिकारियों ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि गांव में गश्त के दौरान सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन के सीमा में घुसने और कुछ गिराने की आवाज सुनी. इसके तुरंत बाद तलाशी अभियान चलाया गया.

करीब 5 किलो हेरोइन बरामद: बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनकर गांव राई में तलाशी के दौरान एक पैकेट बरामद किया. जब इस पैकेट की जांच की गई तो इसमें से 5.260 किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया. इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सीमा में दाखिल हुआ था. इसके बाद पुलिस नाका पार्टी और बीएसएफ के संयुक्त अभियान ने इलाके में संयुक्त तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान अमृतसर जिले के भैनी राजपुताना गांव से सटे खेतों से एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया गया. बरामद ड्रोन मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300आरटीके सीरीज क्वाडकॉप्टर था. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने अमृतसर सेक्टर में एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.

ये भी पढ़ें- पंजाब: तरनतारन में तलाशी अभियान में ड्रोन के साथ 5 किलो हेरोइन बरामद

एक अन्य घटना में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को तरनतारन जिले के वान गांव में एक संदिग्ध को देखा. इस दौरान सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे. संदिग्ध सुरक्षा बलों को देखकर ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप और अपनी बाइक छोड़कर भाग गया. फिर बीएसएफ ने 2.5 किलो हेरोइन और एक मोटरसाइकिल जब्त की. इन घटनाओं के देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.