गुरदासपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब के गुरदासपुर में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी तस्करों से मुठभेड़ के बाद 20 पैकेट हेरोइन और हथियारों तथा कारतूस का जखीरा बरामद किया. एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की 113 बटालियन ने आज सुबह गुरदासपुर जिले के खसावली गांव के पास तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रभाकर जोशी ने गुरदासपुर में संवाददाताओं से कहा, "सुबह 5:30 बजे घने कोहरे में गश्त के दौरान बीएसएफ के कांस्टेबल हेमराम ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं. जब उन्होंने तस्करों को चुनौती दी तो उन्होंने पाकिस्तान की ओर से गोली चलाना शुरू कर दिया. हमारे जवानों ने भी जवाब में गोली चलाईं." जोशी ने बताया कि एक गश्ती कमांडर के नेतृत्व में टीम ने भी बीएसएफ जवानों का साथ दिया. मुठभेड़ लंबे समय तक चली.
उन्होंने कहा कि बाद में बल को तलाशी अभियान में बाड़ से करीब 30 मीटर दूर 15 फुट लंबा पाइप मिला जिसमें हेरोइन के 20 पैकेट थे. बीएसएफ ने शनिवार की घटना की जानकारी पंजाब पुलिस के साथ साझा की और कहा कि वे उन भारतीय लोगों का पता लगा रहे हैं जो इस माल को प्राप्त करने वाले थे. बीएसएफ ने बताया कि एक अन्य घटना में उसके जवानों ने रामदास थाना क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें- Arunachal Pradesh paper leak case: ईटानगर में भारी विरोध प्रदर्शन, 10 घायल
(पीटीआई-भाषा)