ETV Bharat / bharat

केसीआर 18 जनवरी को दिखाएंगे ताकत, BRS के कार्यक्रम में शामिल होंगे तीन सीएम - केसीआर दिखाएंगे ताकत

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव इस महीने की 18 तारीख को खम्मम के नए एकीकृत कलेक्टर कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन वह एक जनसभा करेंगे जिसमें तीन सीएम और एक पूर्व सीएम को आमंत्रित किया गया है (BRSs huge open meeting in Khammam Three CMs to attend). जनसभा के जरिए केसीआर बीआरएस की ताकत दिखाएंगे.

Chief Minister KCR
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 5:54 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) चीफ के. चंद्रशेखर राव (KCR) इस महीने की 18 तारीख को खम्मम में एक जनसभा करेंगे. इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आमंत्रित किया है. केजरीवाल, भगवंत मान और अखिलेश राजी हो चुके हैं... केरल के सीएम की सहमति अभी बाकी है (BRSs huge open meeting in Khammam Three CMs to attend).

सीएम केसीआर () 18 जनवरी को खम्मम के नए एकीकृत कलेक्टर कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद कलेक्ट्रेट के पास ही 100 एकड़ मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. सीएम ने इसकी व्यवस्था करने के आदेश जारी कर दिए हैं. एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. केसीआर 12 जनवरी को महबूबाबाद जिले के नए कलेक्ट्रेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन वह भद्राद्री कोठागुडेम जिले के नए कलेक्ट्रेट परिसर का उद्घाटन करेंगे.

खम्मा के अलावा महबूबाबाद, भद्राद्री, सूर्यापेट, नलगोंडा, वारंगल, मुलुगु और भूपलापल्ली जिलों से भी लोग 18 को बैठक के लिए इकट्ठा होंगे. मुख्यमंत्री खम्मम जिले को महत्वपूर्ण मानते हैं. जिला तीन राज्यों की सीमा पर स्थित है. खम्मम जिले में वामपंथियों की ताकत है.

हाल के चुनावों के दौरान कम्युनिस्टों के साथ गठबंधन किया गया था. इसके अलावा पार्टी में सांप्रदायिक मतभेद भी हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने भारत की ताकत दिखाने के लिए खम्मम में एक अधिवेशन सभा आयोजित करने का फैसला किया है.सरकार ने सैद्धांतिक रूप से 18 तारीख को राज्य सचिवालय शुरू करने का फैसला किया था.

गौरतलब है कि 2016 में जिलों की संख्या 10 से बढ़ाकर 33 करने के बाद राज्य सरकार ने विभिन्न कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने और सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए नए कलेक्ट्रेट परिसर बनाने का निर्णय लिया था. सड़क एवं भवन विभाग को 29 नवीन कलेक्ट्रेट भवनों के निर्माण का कार्य सौंपा गया था. विभाग ने अब तक 18 भवनों का निर्माण पूरा कर लिया है जबकि 11 पर कार्य प्रगति पर है.

पढ़ें- बीआरएस एमएलसी कविता ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- 9 सालों में खुली प्रेस कांफ्रेंस न करना दुर्भाग्यपूर्ण

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) चीफ के. चंद्रशेखर राव (KCR) इस महीने की 18 तारीख को खम्मम में एक जनसभा करेंगे. इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आमंत्रित किया है. केजरीवाल, भगवंत मान और अखिलेश राजी हो चुके हैं... केरल के सीएम की सहमति अभी बाकी है (BRSs huge open meeting in Khammam Three CMs to attend).

सीएम केसीआर () 18 जनवरी को खम्मम के नए एकीकृत कलेक्टर कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद कलेक्ट्रेट के पास ही 100 एकड़ मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. सीएम ने इसकी व्यवस्था करने के आदेश जारी कर दिए हैं. एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. केसीआर 12 जनवरी को महबूबाबाद जिले के नए कलेक्ट्रेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन वह भद्राद्री कोठागुडेम जिले के नए कलेक्ट्रेट परिसर का उद्घाटन करेंगे.

खम्मा के अलावा महबूबाबाद, भद्राद्री, सूर्यापेट, नलगोंडा, वारंगल, मुलुगु और भूपलापल्ली जिलों से भी लोग 18 को बैठक के लिए इकट्ठा होंगे. मुख्यमंत्री खम्मम जिले को महत्वपूर्ण मानते हैं. जिला तीन राज्यों की सीमा पर स्थित है. खम्मम जिले में वामपंथियों की ताकत है.

हाल के चुनावों के दौरान कम्युनिस्टों के साथ गठबंधन किया गया था. इसके अलावा पार्टी में सांप्रदायिक मतभेद भी हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने भारत की ताकत दिखाने के लिए खम्मम में एक अधिवेशन सभा आयोजित करने का फैसला किया है.सरकार ने सैद्धांतिक रूप से 18 तारीख को राज्य सचिवालय शुरू करने का फैसला किया था.

गौरतलब है कि 2016 में जिलों की संख्या 10 से बढ़ाकर 33 करने के बाद राज्य सरकार ने विभिन्न कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने और सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए नए कलेक्ट्रेट परिसर बनाने का निर्णय लिया था. सड़क एवं भवन विभाग को 29 नवीन कलेक्ट्रेट भवनों के निर्माण का कार्य सौंपा गया था. विभाग ने अब तक 18 भवनों का निर्माण पूरा कर लिया है जबकि 11 पर कार्य प्रगति पर है.

पढ़ें- बीआरएस एमएलसी कविता ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- 9 सालों में खुली प्रेस कांफ्रेंस न करना दुर्भाग्यपूर्ण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.