हैदराबाद : तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसद के प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला हुआ है. के. प्रभाकर रेड्डी मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और सोमवार को वो सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया. उनके पेट में चाकू लगने के घाव हैं. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए सिकंदराबाद यशोदा अस्पताल को रेफर कर दिया गया. अब उनकी हालत स्थिर है.
इधर, पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले शख्स को पकड़ लिया गया है. हमलावर की पहचान 38 वर्षीय दत्तानी राजू के रूप में हुई है. वह मिरुदोड्डी मंडल के पेद्दप्याला गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह एक यूट्यूब चैनल पर बतौर पत्रकार काम करता है. हमलावर के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, सांसद राजू पर हुए हमले को लेकर बीआरएस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. पार्टी ने इस हमले के लिए भाजपा विधायक रघुनंदन रेड्डी को जिम्मेदार ठहराया है.
सिद्दीपेट की पुलिस आयुक्त एन. स्वेता ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जब वो घर-घर जाकर सभी से मिल रहे थे, तभी दत्तानी सांसद से हाथ मिलाने के बहाने आया और उन पर चाकू से हमला कर दिया. पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने तुरंत दत्तानी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया यह घटना दौलताबाद मंडल में उस समय हुई, जब प्रभाकर रेड्डी प्रचार कर रहे थे. पार्टी ने के प्रभाकर को दुब्बक सीट से मैदान में उतारा है. इस हमले को लेकर सीएम के. चंद्रशेखर रव ने कड़ी निन्दा की है. वहीं, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.
पढ़ें : Telangana assembly election: वोटर्स के मूड का आकलन करने को वॉर रूम तैयार, जो बदल देगा चुनाव का रुख