खरगोन। खरगोन की बेटी धड़कन जैन ने फिल्म अभिनेता अजय देवगन और शाहरुख खान को पांच-पांच रूपए का मनी ऑर्डर किया है. उसने दोनों अभिनेताओं से अपील की है कि वे पान मसाला का विज्ञापन करना छोड़ दें. धड़कन ने इससे पहले भी उन्हें कई बार ट्वीट किए, लेकिन रिस्पॉंस नही मिला. जिसके बाद उन्होंने यह नया तरीका निकाला है. उन्होंने बताया कि मैंने शाहरुख़ खान और अजय देवगन को 5 रुपये का मनी ऑर्डर इसलिए किया कि वे दोनों अभिनेताओं के हाथ से पान मसाला का एक पैकेट लेना चाहतीं है. उनका कहना है कि अजय और शाहरुख पान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं और दोनों मसाला की बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन कर रहे हैं, तो क्यों ना वे भी पान मसाले का सेवन शुरू कर दें. (Paan Masala Advertising)
विज्ञापन से आहत हैं धड़कन जैन: धड़कन कहती हैं कि, इस देश के युवा बड़ी संख्या में अभिनेताओं का अनुसरण करते हैं और ऐसे में एक्टर्स अपने विज्ञापन के माध्यम से पान मसाला खाने का विज्ञापन कर रहे हैं. बता दें कि खरगोन की धड़कन जैन अपने माता-पिता की अकेली संतान हैं, उनका कोई भाई-बहन नहीं है. धड़कन कहती हैं कि वे अपने पसंदीदा एक्टर्स के पान मसाला के विज्ञापन करने के निर्णय से वह बहुत निराश और दुखी हूं. (brothers day special)
ईशा गुप्ता ने शीशे के सामने ली इतनी बोल्ड सेल्फी, देखते ही फैंस के उड़ रहे होश
पहले भी कर चुकी हैं ट्वीट: धड़कन जैन पान मसाला के विज्ञापन को छोड़ने के संबंध में अजय और शाहरुख को पहले भी कई बार ट्वीट कर चुकी है, लेकिन उन्हें अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. अब आज 24 मई को ब्रदर्स डे (brothers day 2022) के मौके पर धड़कन ने कहा कि मेरा कोई भाई-बहन नहीं है, इसलिए मैंने अजय और शाहरुख को अपना बड़ा भाई माना है.
मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया पान मसाला का विज्ञापन बंद करें ,क्योंकि आप दोनों भारत के प्रतीक हैं और आज का युवा इसका अनुसरण कर रहा है. यह युवाओं पर बुरा प्रभाव डालता है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि पान मसाला उन्हें और उनके परिवार को कितना नुकसान पहुँचा सकता है.
-धड़कन जैन