ETV Bharat / bharat

Border Security: चीन सीमा तक बेधड़क पहुंचेगी भारतीय सेना, गंगोत्री हाईवे पर बनेगा डबल लेन स्टील गार्डर पुल - डबल लेन पुल

Double lane steel girder bridge भारत-चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकियों तक सेना की पहुंच और आसान होगी. इसके लिए बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) सीमांत जनपदों में सड़कों और पुलों को अपग्रेड करने का काम कर रहा है. इसी क्रम में बीआरओ आपदा में ध्वस्त स्वारीगाड़ पुल की जगह बनाए गए सिंगल लेन वैली ब्रिज की जगह नया डबल लेन पुल बनाने जा रहा है. पुल निर्माण पर फंसे वन भूमि हस्तांतरण के पेंच को भी सुलझा लिया गया है.

Border Security
उत्तरकाशी पुल समाचार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 12:48 PM IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे भारत-चीन सीमा की अग्रिम चौकियों सहित हर्षिल छावनी तक पहुंच उपलब्ध कराता है. लेकिन इस हाईवे पर पूर्व में आपदा में ध्वस्त पुलों के स्थान पर निर्मित सिंगल लेन वैली ब्रिज सेना के भारी वाहनों व टैंक आदि के आवागमन में अक्सर बाधा बनते हैं. ऐसा ही एक वैली ब्रिज भटवाड़ी से कुछ दूरी पर स्वारीगाड़ में है. वर्ष 2012 की आपदा में क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर बीआरओ ने वैली ब्रिज का निर्माण किया है.

Border Security
गंगोत्री हाईवे पर बनेगा डबल लेन स्टील गार्डर पुल

गंगोत्री हाईवे पर बनेगा डबल लेन स्टील गार्डर पुल: लेकिन सिंगल लेन होने के चलते सेना के भारी वाहनों व टैंक के साथ यहां चारधाम यात्रियों को भी आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है. मई से लेकर जून माह तक जब चारधाम यात्रा पूरे चरम पर होती है, तो यहां अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और ट्रैफिक रेंगता हुआ नजर आता है. स्वारीगाड़ में नया डबल लेन स्टील गार्डर पुल बनने से यह चारधाम यात्रा के साथ ही सेना के आवागमन में मददगार होगा.

double lane steel girder bridge
चीन सीमा तक पहुंच आसान बनाने की कवायद

11 करोड़ की लागत से बनेगा 85 मीटर स्पान का पुल: बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्वारीगाड़ में करीब 11 करोड़ की लागत से 85 मीटर स्पान का स्टील गार्डर पुल बनाया जाएगा. प्रस्तावित पुल का निर्माण मौजूदा वैली ब्रिज के समीप मोड़ से पहले होगा. जिससे अतिरिक्त मोड़ भी खत्म हो जाएगा. बताया कि वन भूमि हस्तांतरण का कुछ पेंच होने के चलते इसकी स्वीकृति में कुछ समय लगा. अब पुल निर्माण के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय स्वीकृति के साथ स्टेज वन में फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गया है. जिसके बाद अक्टूबर प्रथम सप्ताह से पुल निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चीन बॉर्डर तक सेना की पहुंच को आसान बनाएगा BRO, उत्तराखंड में भैरों घाटी से PDA तक चौड़ी होगी सड़क, DPR तैयार

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे भारत-चीन सीमा की अग्रिम चौकियों सहित हर्षिल छावनी तक पहुंच उपलब्ध कराता है. लेकिन इस हाईवे पर पूर्व में आपदा में ध्वस्त पुलों के स्थान पर निर्मित सिंगल लेन वैली ब्रिज सेना के भारी वाहनों व टैंक आदि के आवागमन में अक्सर बाधा बनते हैं. ऐसा ही एक वैली ब्रिज भटवाड़ी से कुछ दूरी पर स्वारीगाड़ में है. वर्ष 2012 की आपदा में क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर बीआरओ ने वैली ब्रिज का निर्माण किया है.

Border Security
गंगोत्री हाईवे पर बनेगा डबल लेन स्टील गार्डर पुल

गंगोत्री हाईवे पर बनेगा डबल लेन स्टील गार्डर पुल: लेकिन सिंगल लेन होने के चलते सेना के भारी वाहनों व टैंक के साथ यहां चारधाम यात्रियों को भी आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है. मई से लेकर जून माह तक जब चारधाम यात्रा पूरे चरम पर होती है, तो यहां अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और ट्रैफिक रेंगता हुआ नजर आता है. स्वारीगाड़ में नया डबल लेन स्टील गार्डर पुल बनने से यह चारधाम यात्रा के साथ ही सेना के आवागमन में मददगार होगा.

double lane steel girder bridge
चीन सीमा तक पहुंच आसान बनाने की कवायद

11 करोड़ की लागत से बनेगा 85 मीटर स्पान का पुल: बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्वारीगाड़ में करीब 11 करोड़ की लागत से 85 मीटर स्पान का स्टील गार्डर पुल बनाया जाएगा. प्रस्तावित पुल का निर्माण मौजूदा वैली ब्रिज के समीप मोड़ से पहले होगा. जिससे अतिरिक्त मोड़ भी खत्म हो जाएगा. बताया कि वन भूमि हस्तांतरण का कुछ पेंच होने के चलते इसकी स्वीकृति में कुछ समय लगा. अब पुल निर्माण के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय स्वीकृति के साथ स्टेज वन में फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गया है. जिसके बाद अक्टूबर प्रथम सप्ताह से पुल निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चीन बॉर्डर तक सेना की पहुंच को आसान बनाएगा BRO, उत्तराखंड में भैरों घाटी से PDA तक चौड़ी होगी सड़क, DPR तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.