अमरावती : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले स्थित अनकपल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (national highway) पर बना एक निर्माणाधीन पुल गिर गया. इस घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल (construction bridge) का साइड पिलर (Side pillar ) सड़क पर जा रहे वाहनों पर जा गिरा. घटना में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
घटनास्थल पर मौजूद लोग अचानक सहम गए और इधर-उधर भागने लगे.
स्थानीय लोगों को आशंका है कि पुल के नीचे कोई और फंसा हो सकता है. फिलहाल प्रशासन द्वारा राहत और बचाव अभियान (Rescue operations) चलाया जा रहा है.
पढ़ें - केंद्र ने की जनजाति समाज को वनों पर अधिकार देने की पहल
बता दें कि पिछले दो साल से राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसी के तहत अनाकापल्ली वाई जंक्शन (Anakapalli Y Junction) पर एक पुल का निर्माण किया गया था. पुल का साइड पिलर अचानक गिर जाने से स्थानीय लोग पुल निर्माण की गुणवत्ता को लेकर चिंतित हैं. दुर्घटना के कारण वहां भारी जाम लग गया. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.