कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में चुनाव प्रचार के लिए बनाए गए भाजपा के कैंप ऑफिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर बम फेंके गए. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
भाजपा ने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. पानीहाटी से भाजपा उम्मीदवार सनमॉय बनर्जी ने कहा कि टीएमसी के समर्थक अब हमले कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि वे चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है.