ETV Bharat / bharat

Delhi Chennai Garib Rath : ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जांच के बाद हिरासत में 4

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 7:46 AM IST

नई दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. ट्रेन को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया और साढ़े तीन घंटे तक बोगियों की तलाशी ली गई.

Investigation Done by Stopping the Train in Dholpur Rajasthan
गरीब रथ एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप

धौलपुर. चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में सोमवार रात को बम की सूचना मिली. जिसके बाद धौलपुर स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने तत्काल एमपी के मुरैना से डॉग स्कवायड एवं बम निरोधक दस्ता को बुला कर ट्रेन के प्रत्येक बोगी की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान बम की झूठी सूचना देने वाले एक युवक और उसके तीन अन्य साथियों को ट्रेन की बोगी से ही हिरासत में लिया गया. करीब साढ़े तीन घंटे की तलाशी के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने रेलवे पुलिस को सूचना दी कि गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच जी-2 में बम रखा हुआ है. जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और रेलवे ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर और सीओ सिटी सुरेश सांखला के निर्देश पर स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस बल और जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची. गरीब रथ को धौलपुर स्टेशन पर रुकवाया गया और एमपी के मुरैना से डॉग स्कवायड एवं बम निरोधक दस्ता को बुला कर बोगियों की सघन तलाशी ली गई.

पढ़ें : Hoax Bomb Threat : बंबई हाई कोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ के परिसर में बम की अफवाह

यात्रियों को हुई परेशानी : गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद साढ़े तीन घंटे तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई. पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक-एक बोगी की तलाशी ली. वहीं, तलाशी अभियान में पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए. संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने ट्रेन को रवाना किया.

धौलपुर. चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में सोमवार रात को बम की सूचना मिली. जिसके बाद धौलपुर स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने तत्काल एमपी के मुरैना से डॉग स्कवायड एवं बम निरोधक दस्ता को बुला कर ट्रेन के प्रत्येक बोगी की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान बम की झूठी सूचना देने वाले एक युवक और उसके तीन अन्य साथियों को ट्रेन की बोगी से ही हिरासत में लिया गया. करीब साढ़े तीन घंटे की तलाशी के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने रेलवे पुलिस को सूचना दी कि गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच जी-2 में बम रखा हुआ है. जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और रेलवे ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर और सीओ सिटी सुरेश सांखला के निर्देश पर स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस बल और जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची. गरीब रथ को धौलपुर स्टेशन पर रुकवाया गया और एमपी के मुरैना से डॉग स्कवायड एवं बम निरोधक दस्ता को बुला कर बोगियों की सघन तलाशी ली गई.

पढ़ें : Hoax Bomb Threat : बंबई हाई कोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ के परिसर में बम की अफवाह

यात्रियों को हुई परेशानी : गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद साढ़े तीन घंटे तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई. पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक-एक बोगी की तलाशी ली. वहीं, तलाशी अभियान में पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए. संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने ट्रेन को रवाना किया.

Last Updated : Feb 21, 2023, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.