कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती के टिटकुमार गांव के भारती मोड़ इलाके में हुई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा है. पंचायत चुनाव के पास आते ही बम विस्फोट और घटना में हुई मौत ने राजनीतिक बहस छेड़ दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दक्षिण 24 परगना के बासंती के टिटकुमार गांव के भारती मोड़ इलाके के निवासी मनिरुल खान के घर से जोरदार धमाका सुना गया. तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हादसे में तीन और लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
सूचना मिलने के बाद बासंती थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. घायलों को बचा लिया गया और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. बाकी दो व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. साथ ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उधर, कैनिंग थाने के गोलाबाड़ी बाजार इलाके से शनिवार सुबह एक बम बरामद किया गया. स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि घटना शुक्रवार रात शुरू हुई थी. स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष शानू और इटखोला क्षेत्र के उप प्रमुख खतीब सरदार के समर्थकों के बीच कल रात ही बम फेंकना शुरू हो गया था. उसके बाद भी गोलियां चलीं. बम शनिवार सुबह इलाके से बरामद किया गया. तब स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कैनिंग थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमों को निष्क्रिय कर दिया. पुलिस ने इस घटना में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने दावा किया है कि इन दोनों घटनाओं के पीछे बीजेपी का हाथ है. बंगाल बम और बारूद के लिए जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हिंसा में विश्वास नहीं करती है. भाजपा राज्य की शांति भंग करने के लिए विभिन्न स्थानों से उपद्रवियों को ला रही है. हमारा आदर्श गांधीवाद है. बमों के साथ ऐसा करने वालों को शर्म आनी चाहिए. वहीं बासंती विधायक श्यामल मंडल ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें - लुधियाना अदालत विस्फोट मामला: एनआईए ने पाकिस्तानी नागरिक समेत 5 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट