सोनभद्र : अनपरा थाना क्षेत्र स्थित लैंको पावर प्लांट में आज तड़के अचानक बॉयलर का ढांचा गिर गया. इस दुर्घटना में बॉयलर के रखरखाव का कार्य कर रहे 13 मजदूर घायल हो गए. घायलों को तत्काल अनपरा परियोजना अस्पताल ले जाया गया.
इनमें पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीमावर्ती मध्य प्रदेश के जयंत स्थित परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए अनपरा लैंको परियोजना प्रशासन ने पुलिस को प्राथमिक सूचना दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है.
चल रहा था मेंटेनेंस
अनपरा क्षेत्र स्थित लैंको पावर परियोजना में रविवार तड़के 600 मेगावाट की यूनिट नंबर 2 में मेंटेनेंस कार्य हो रहा था. मेंटेनेंस कार्य के दौरान अचानक बॉयलर का ढांचा भरभरा कर गिर गया. इस दुर्घटना में संविदा कम्पनी मेसर्स मालती इंटरप्राइजेज और मैसर्स पावर मेक प्रोजेक्ट लिमिटेड के 13 श्रमिक घायल हो गए.
परियोजना प्रशासन ने पुलिस को लिखे पत्र में बताया है कि इनमें से 8 श्रमिकों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. पांच की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मध्य प्रदेश के जयंत स्थित परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
घटना के बाद मजदूरों ने की नारेबाजी
आज तड़के हादसा के बाद परियोजना क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर बिजली परियोजना के आला अधिकारी और पुलिस फोर्स पहुंच गई. घटना के बाद परियोजना प्रशासन ने गेट बंद करा दिया. इससे काफी देर तक अफरा-तफरी और संशय की स्थिति बनी रही.
घटना की सही जानकारी नहीं मिलने से आक्रोशित मजदूरों ने अनपरा लैंको परियोजना गेट पर नारेबाजी भी की. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल आठ श्रमिकों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गंभीर रूप से घायल पांच श्रमिकों का उपचार चल रहा है. मलबे में किसी और के दबे होने की संभावना नहीं है. कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है.
मुख्यमंत्री ने लिया घटना का संज्ञान, दिए प्रशासन को निर्देश
बॉयलर फटने की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि मौके पर जाकर तत्काल राहत कार्य कराएं. साथ ही घायलों का समुचित इलाज कराया जाए. किसी भी प्रकार की कोई भी अव्यवस्था न होने पाए. उन्होंने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को निर्देश दिया है कि घटना की जांच करते हुए जिम्मेदारी तय करें. साथ ही जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें.