श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर): हैदरपोरा मुठभेड़ में मारे गए नागरिक मोहम्मद अल्ताफ भट और मुद्दसिर गुल के शवों को दवाड़ा के एक कब्रिस्तान से निकालकर उनके परिवारवालों को सौंप दिया गया. इसके बाद इनके शवों को परिजनों ने कब्रिस्तान में दफना दिया.
वहीं लोगों व परिजनों की नाराजगी के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हैदरपोरा मुठभेड़ मामले में एडीएम पद के अधिकारी द्वारा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. जैसे ही समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट सौंपी जाएगी तो सरकार उचित कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हैदरपोरा मुठभेड़ मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए
एक पुलिस सूत्र ने कहा, पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोहम्मद अल्ताफ और मुद्दसिर गुल के शवों को हंदवाड़ा के एक कब्रिस्तान से निकाला गया. इसके बाद शवों को भी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद परिवार को सौंप दिया गया.
मोहम्मद अल्ताफ व मुद्दसिर गुल के शवों के घर पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया. भट को बरजुला में उनके पैतृक कब्रिस्तान में और गुल को पररेपोरा के एक कब्रिस्तान में दफनाया गया.