ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड बस हादसाः जौलीग्रांट से एयरलिफ्ट किए गए 25 शव, विमान खजुराहो रवाना

उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई. इनमें से मध्य प्रदेश के यात्रियों के 25 शवों को उत्तरकाशी से देहरादून के जौलीग्रांट पहुंचा दिए गए थे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इन शवों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है. वायुसेना के विमान शवों को लेकर मध्य प्रदेश के खजुराहो रवाना हो गए हैं.

Uttarkashi bus accident news
उत्तरकाशी बस हादसा
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 5:34 PM IST

डोईवालाः उत्तरकाशी बस हादसे का शिकार हुए 25 तीर्थयात्रियों की डेड बॉडी हिमालय हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचायी गयी थी. सभी शवों को आज दोपहर सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के खजुराहो ले जाया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए थे.

मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के शव दो ट्रकों के जरिए उत्तरकाशी से हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचाए गये हैं. जबकि, चार घायलों का इलाज जारी है. इससे पहले एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी घटनास्थल डामटा पहुंचे. जहां उन्होंने हादसे की जानकारी ली और वजह भी जानी. सीएम शिवराज चौहान ने बस चालक के हवाले से बताया कि बस का स्टेरिंग फेल गया था. जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. उधर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तरकाशी हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

जौलीग्रांट लाए गए 25 शव

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी बस हादसे में अब तक 26 यात्रियों की मौत, MP सीएम ने घायलों का जाना हाल

बस का हुआ था स्टेयरिंग फेलः एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि बस का स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई. ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया. लेकिन पहाड़ से टकराकर बस खाई में गिर गई. मध्य प्रदेश के 3 यात्री दुर्घटना में घायल हुए हैं, उनका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए की राशि देंगे. घायलों का इलाज निशुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे.

बता दें कि 5 जून यानी बीते देर शाम मध्य प्रदेश के यात्रियों की एक बस संख्या UK 041541 यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. खाई में गिरते ही बस के दो हिस्से हो गए. यह बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार से चली थी, जो यमुनोत्री जा रही थी. तभी डामटा के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में उत्तराखंड के दो लोग भी शामिल हैं, जो चालक और परिचालक हैं.

मृतकों के नाम-

  1. अनिल कुंवर पुत्र जागेश्वर प्रसाद (उम्र 50 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  2. मेनका कटेहा पत्नी लूले (उम्र 56 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  3. रामकुवर (उम्र 58 वर्ष), निवासी- सांठ एसपी सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  4. उमा देवी पत्नी दिनेश कुमार द्विवेदी (उम्र 59 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  5. अवधेश पांडे पुत्र पवाई (उम्र 62 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  6. राजकुमार (उम्र 58 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  7. रूप नारायण (उम्र 62 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  8. गीताबाई पत्नी राज जी राम (उम्र 64 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  9. राजकुमार पुत्र मरुराम (उम्र 39 वर्ष), निवासी- कक गुनोट, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  10. शीला बाई पत्नी राम भरोसे (उम्र 60 वर्ष) निवासी- अमानगंज, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  11. जनक कुंवर पुत्र मानसिंह (उम्र 50 वर्ष), निवासी- छतरपुर, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  12. जागेश्वर (उम्र 7 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  13. बांके बिहारी (उम्र 70 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  14. रामसजी पत्नी बांके बिहारी (उम्र 54 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  15. सोमत रानी पत्नी गजराज सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  16. सरन सिंह पुत्र चंदन सिंह (उम्र 50 वर्ष), जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  17. बद्री शर्मा (उम्र 64 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  18. चंद्र काली पत्नी बद्री प्रसाद (उम्र 50 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  19. सरोजी बाई (उम्र 50 वर्ष) निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  20. करन सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  21. हरिनारायण दुबे (उम्र 61 वर्ष) निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  22. शंकुतला पत्नी अवधेश (उम्र 58 वर्ष), निवासी- पवई, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  23. राम भरोसे (उम्र 60 वर्ष), निवासी- एसपी सुनवानी, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  24. दिनेश कुमार (उम्र 60 वर्ष), निवासी- एसपी सुनवानी, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  25. राजाराम पुत्र बुद्धि सिंह (उम्र 65 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  26. विक्रम बोरा पुत्र केसर सिंह बोरा (उम्र 29 वर्ष), निवासी- अल्मोड़ा, उत्तराखंड.

घायलों के नाम-

  1. उदय सिंह पुत्र श्याम सिंह (उम्र 63 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  2. हीरा सिंह पुत्र धर्म सिंह (उम्र 45 वर्ष), निवासी- पिथौरागढ़, उत्तराखंड
  3. हाथी राजा पत्नी उदय सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  4. राजकुमार पुत्र नकलूम (उम्र 58 वर्ष)

डोईवालाः उत्तरकाशी बस हादसे का शिकार हुए 25 तीर्थयात्रियों की डेड बॉडी हिमालय हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचायी गयी थी. सभी शवों को आज दोपहर सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के खजुराहो ले जाया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए थे.

मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के शव दो ट्रकों के जरिए उत्तरकाशी से हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचाए गये हैं. जबकि, चार घायलों का इलाज जारी है. इससे पहले एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी घटनास्थल डामटा पहुंचे. जहां उन्होंने हादसे की जानकारी ली और वजह भी जानी. सीएम शिवराज चौहान ने बस चालक के हवाले से बताया कि बस का स्टेरिंग फेल गया था. जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. उधर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तरकाशी हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

जौलीग्रांट लाए गए 25 शव

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी बस हादसे में अब तक 26 यात्रियों की मौत, MP सीएम ने घायलों का जाना हाल

बस का हुआ था स्टेयरिंग फेलः एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि बस का स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई. ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया. लेकिन पहाड़ से टकराकर बस खाई में गिर गई. मध्य प्रदेश के 3 यात्री दुर्घटना में घायल हुए हैं, उनका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए की राशि देंगे. घायलों का इलाज निशुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे.

बता दें कि 5 जून यानी बीते देर शाम मध्य प्रदेश के यात्रियों की एक बस संख्या UK 041541 यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. खाई में गिरते ही बस के दो हिस्से हो गए. यह बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार से चली थी, जो यमुनोत्री जा रही थी. तभी डामटा के पास अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में उत्तराखंड के दो लोग भी शामिल हैं, जो चालक और परिचालक हैं.

मृतकों के नाम-

  1. अनिल कुंवर पुत्र जागेश्वर प्रसाद (उम्र 50 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  2. मेनका कटेहा पत्नी लूले (उम्र 56 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  3. रामकुवर (उम्र 58 वर्ष), निवासी- सांठ एसपी सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  4. उमा देवी पत्नी दिनेश कुमार द्विवेदी (उम्र 59 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  5. अवधेश पांडे पुत्र पवाई (उम्र 62 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  6. राजकुमार (उम्र 58 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  7. रूप नारायण (उम्र 62 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  8. गीताबाई पत्नी राज जी राम (उम्र 64 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  9. राजकुमार पुत्र मरुराम (उम्र 39 वर्ष), निवासी- कक गुनोट, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  10. शीला बाई पत्नी राम भरोसे (उम्र 60 वर्ष) निवासी- अमानगंज, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  11. जनक कुंवर पुत्र मानसिंह (उम्र 50 वर्ष), निवासी- छतरपुर, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  12. जागेश्वर (उम्र 7 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  13. बांके बिहारी (उम्र 70 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  14. रामसजी पत्नी बांके बिहारी (उम्र 54 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  15. सोमत रानी पत्नी गजराज सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  16. सरन सिंह पुत्र चंदन सिंह (उम्र 50 वर्ष), जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  17. बद्री शर्मा (उम्र 64 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  18. चंद्र काली पत्नी बद्री प्रसाद (उम्र 50 वर्ष), निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  19. सरोजी बाई (उम्र 50 वर्ष) निवासी- मोहंद्रा, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  20. करन सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  21. हरिनारायण दुबे (उम्र 61 वर्ष) निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  22. शंकुतला पत्नी अवधेश (उम्र 58 वर्ष), निवासी- पवई, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  23. राम भरोसे (उम्र 60 वर्ष), निवासी- एसपी सुनवानी, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  24. दिनेश कुमार (उम्र 60 वर्ष), निवासी- एसपी सुनवानी, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  25. राजाराम पुत्र बुद्धि सिंह (उम्र 65 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  26. विक्रम बोरा पुत्र केसर सिंह बोरा (उम्र 29 वर्ष), निवासी- अल्मोड़ा, उत्तराखंड.

घायलों के नाम-

  1. उदय सिंह पुत्र श्याम सिंह (उम्र 63 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  2. हीरा सिंह पुत्र धर्म सिंह (उम्र 45 वर्ष), निवासी- पिथौरागढ़, उत्तराखंड
  3. हाथी राजा पत्नी उदय सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- सिमरिया, जिला पन्ना, मध्यप्रदेश.
  4. राजकुमार पुत्र नकलूम (उम्र 58 वर्ष)
Last Updated : Jun 6, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.