ETV Bharat / bharat

राजठाकरे की चेतावनी के बाद समुद्र तट पर बनी 'अवैध दरगाह' हटाई गई - Illegal Shrine on Mahim Beach

राज ठाकरे की चेतावनी के बाद मुंबई प्रशासन ने माहिम समुद्र तट पर बन रही अवैध दरगाह को हटा दिया गया है. राज ठाकरे ने गुड़ी पाड़वा पर दिए भाषण में माहिम के समुद्र तट पर अनधिकृत दरगाह बनाए जाने का आरोप लगाया था. इसके बाद मुंबई प्रशासन ने कार्रवाई की है.

मुंबई
mumbai
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 1:15 PM IST

मुंबई: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने बीते रात मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़ी पाड़वा पर दिए भाषण में माहिम समुद्र तट पर एक अनधिकृत दरगाह बनाए जाने का आरोप लगाया था. राज ठाकरे के बयान के बाद मुंबई प्रशासन हरकत में आ गया और आज सुबह मेरीटाइम बोर्ड और मुंबई नगर निगम ने माहिम समुद्र तट पर भारी पुलिस फोर्स के बीच अतिक्रमण स्थल से हटा दिया है.

बैठक में राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि अगर एक महीने के भीतर इस अनाधिकृत निर्माण को नहीं तोड़ा गया, तो हम उसके पास में भगवान गणेश का एक बड़ा मंदिर बनवा देंगे. शुरुआत में बीएमसी ने कहा था कि माहिम में अनधिकृत निर्माण उसके अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है. लेकिन राज ठाकरे की चेतावनी के बाद आज सुबह नगर पालिका माहिम ने अवैध निर्माधीन दरगाह के खिलाफ कार्रवाई की. नगर निगम के अधिकारी जेसीबी के साथ निर्माणाधीन दरगाह वाली जगह पर पहुंचे और अवैध निर्माण को तोड़ दिया.

माहिम दरगाह ट्रस्ट का दावा: हजरत मकदूम अली शाह इसी जगह पर बैठकर माहिम के समुद्र तट पर हजरत ख्वाजा खिज्र अली शाह से तालीम लिया करते थे. इस जगह पर एक मकबरा है जो छह सौ साल से भी ज्यादा पुराना है. इस कब्र के बगल में पिछले कुछ सालों में अनाधिकृत निर्माण किया गया है. माहिम दरगाह ट्रस्ट का दावा है कि कब्र दर्ज है. समुद्र तट स्थान है. इस अनाधिकृत निर्माण की मेरीटाइम बोर्ड द्वारा पूरी तरह से अनदेखी की गई है.

ये भी पढ़ें- Raj blames Uddhav : राज ने नेताओं के शिवसेना छोड़ने के लिए उद्धव को जिम्मेदार ठहराया, शिंदे के लिए कहा- प्रशासन पर दें ध्यान

नगर पालिका करेगी कार्रवाई: माहिम समुद्र किनारे अनाधिकृत निर्माण को लेकर मेरीटाइम बोर्ड के अधिकारियों ने क्षेत्र की नपाई की है. उस जगह के अलावा अन्य जगहों पर अगर अनाधिकृत निर्माण हो रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए समुद्री बोर्ड ने कार्रवाई के लिए नगर पालिका की मदद मांगी है. चूंकि नगर निगम के पास विध्वंस कार्यों के लिए आवश्यक मशीनरी और जनशक्ति है, इसलिए नगर पालिका मुंबई में अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त कर देती है.

मुंबई: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने बीते रात मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़ी पाड़वा पर दिए भाषण में माहिम समुद्र तट पर एक अनधिकृत दरगाह बनाए जाने का आरोप लगाया था. राज ठाकरे के बयान के बाद मुंबई प्रशासन हरकत में आ गया और आज सुबह मेरीटाइम बोर्ड और मुंबई नगर निगम ने माहिम समुद्र तट पर भारी पुलिस फोर्स के बीच अतिक्रमण स्थल से हटा दिया है.

बैठक में राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि अगर एक महीने के भीतर इस अनाधिकृत निर्माण को नहीं तोड़ा गया, तो हम उसके पास में भगवान गणेश का एक बड़ा मंदिर बनवा देंगे. शुरुआत में बीएमसी ने कहा था कि माहिम में अनधिकृत निर्माण उसके अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है. लेकिन राज ठाकरे की चेतावनी के बाद आज सुबह नगर पालिका माहिम ने अवैध निर्माधीन दरगाह के खिलाफ कार्रवाई की. नगर निगम के अधिकारी जेसीबी के साथ निर्माणाधीन दरगाह वाली जगह पर पहुंचे और अवैध निर्माण को तोड़ दिया.

माहिम दरगाह ट्रस्ट का दावा: हजरत मकदूम अली शाह इसी जगह पर बैठकर माहिम के समुद्र तट पर हजरत ख्वाजा खिज्र अली शाह से तालीम लिया करते थे. इस जगह पर एक मकबरा है जो छह सौ साल से भी ज्यादा पुराना है. इस कब्र के बगल में पिछले कुछ सालों में अनाधिकृत निर्माण किया गया है. माहिम दरगाह ट्रस्ट का दावा है कि कब्र दर्ज है. समुद्र तट स्थान है. इस अनाधिकृत निर्माण की मेरीटाइम बोर्ड द्वारा पूरी तरह से अनदेखी की गई है.

ये भी पढ़ें- Raj blames Uddhav : राज ने नेताओं के शिवसेना छोड़ने के लिए उद्धव को जिम्मेदार ठहराया, शिंदे के लिए कहा- प्रशासन पर दें ध्यान

नगर पालिका करेगी कार्रवाई: माहिम समुद्र किनारे अनाधिकृत निर्माण को लेकर मेरीटाइम बोर्ड के अधिकारियों ने क्षेत्र की नपाई की है. उस जगह के अलावा अन्य जगहों पर अगर अनाधिकृत निर्माण हो रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए समुद्री बोर्ड ने कार्रवाई के लिए नगर पालिका की मदद मांगी है. चूंकि नगर निगम के पास विध्वंस कार्यों के लिए आवश्यक मशीनरी और जनशक्ति है, इसलिए नगर पालिका मुंबई में अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त कर देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.