ETV Bharat / bharat

कुपवाड़ा : घर में विस्फोट होने से एक की मौत, छह घायल

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक घर में विस्फोट होने से एक किशोरी की मौत हो गई. छह लोग घायल हुए हैं. बताया जाता है कि गोलों एवं ग्रेनेड का कबाड़ घर में रखा हुआ था.

कुपवाड़ा
कुपवाड़ा
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 3:58 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक घर में हुए विस्फोट में 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई और छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए. यह विस्फोट संभवत: ऐसे गोलों एवं ग्रेनेड में हुआ जो नहीं फटे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.

गोलों एवं ग्रेनेड का कबाड़ घर में रखा हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि जिले के हंदवाड़ा इलाके के तारतपोरा में गुलाम अहमद वानी के घर में रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर विस्फोट हुआ.

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट कबाड़ में हुआ जिनमें नहीं फटे गोले एवं ग्रेनेड शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में शबनम वानी (Shabnum Wani) की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हैं. ऐसा माना गया है कि सभी घायल घर के मालिक के ही परिवार के सदस्य हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर बैंक को सरकार से 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी प्राप्त हुई

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक घर में हुए विस्फोट में 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई और छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए. यह विस्फोट संभवत: ऐसे गोलों एवं ग्रेनेड में हुआ जो नहीं फटे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.

गोलों एवं ग्रेनेड का कबाड़ घर में रखा हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि जिले के हंदवाड़ा इलाके के तारतपोरा में गुलाम अहमद वानी के घर में रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर विस्फोट हुआ.

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट कबाड़ में हुआ जिनमें नहीं फटे गोले एवं ग्रेनेड शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में शबनम वानी (Shabnum Wani) की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हैं. ऐसा माना गया है कि सभी घायल घर के मालिक के ही परिवार के सदस्य हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर बैंक को सरकार से 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी प्राप्त हुई

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.