पटनाः बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जहां सिविल कोर्ट (Blast In Patna Civil Court) में ब्लास्ट हुआ है. बताया जाता है कि टेबल पर रखे बम में विस्फोट हुआ है. ये बम पटना के पटेल छात्रावास से बरामद हुआ था. जिसे दिखाने के लिए पुलिस उसे कोर्ट में लेकर पहुंची हुई थी. इसी दौरान टेबल रखा बम फट गया और धमाके में कदमकुआं थाने (Kadamkuan Police Station) के दरोगा उमाकांत राय गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके साथ ही इस घटना में कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच में किया जा रहा है. पीरबहोर थाना की पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है.
ये भी पढ़ेंः आरा कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में सजा का ऐलान, 1 को फांसी और 7 को उम्रकैद
पटेल छात्रावास से बरामद हुआ था बम: पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पटेल हॉस्टल से बरामद हुए बम को आज पटना सिविल कोर्ट में कदम कुआं के दारोगा उमाकांत राय 'सीन' (कोर्ट में जब्त सामानों की बरामदगी दिखाने) करवाने लाए थे. तभी बम फटा, जिससे मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. जज साहब भी जैसे तैसे कोर्ट रूम से बाहर अपने चैंबर में पहुंच पाए. धमाका इतना तेज था कि पास खड़े कदमकुआं थाने के इंस्पेक्टर उमाकांत राय घायल हो गए.
सबूत के तौर पर लाया गया था बम: बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर अदालती कार्रवाई के लिए कदमकुआं थाने के दारोगा बम लेकर कोर्ट पहुंचे थे. ये बम पिछले दिनों पटेल छात्रावास में मिले विस्फोटक पदार्थ के केस में सबूत था. पेशी के दौरान ही जब्त विस्फोटक फट गया. कोर्ट में जज साहब और दूसरे लोग बाल बाल बच गए.
कोर्ट परिसर में मची अफरा-तफरीः घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई है. फिलहाल पुलिस की टीम ने कोर्ट परिसर को घेर लिया है. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी स्थिति कंट्रोल में है.