गया: बिहार के गया में 6 बमों के डिफ्यूज करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ (Bomb Blast In Gaya) हो गया. बम डिफ्यूज करने के दौरान हुए अचानक ब्लास्ट से उसकी चपेट में आकर कोतवाली थाना के दारोगा शिव प्रसाद पासवान, बीएमपी के दो जवान समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक जवान का ब्लास्ट से हाथ उड़ने की बात बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं- Gaya News: सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया 6-6 किलोग्राम के पांच शक्तिशाली केन बम, देखें वीडियो
बम डिफ्यूज के दैरान फटा बम : हादसे में 3 जवानों को छर्रे लगने से चेहरे पर गंभीर चोटें भी आई हैं. कोतवाली थाना अंतर्गत फल्गु नदी में बम डिफ्यूज करने के दौरान यह घटना घटी. जिसमें कोतवाली दारोगा, बीएमपी के दो जवान समेत चार लोग घायल हुए हैं. बम डिफ्यूज करने के दौरान एसटीएफ के दो जवान भी घायल हैं. इस घटना में कोतवाली थाना के दारोगा शिव प्रसाद पासवान और एक अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बीएमपी जवानों में शिव प्रसाद पासवान और अर्जुन कुमार पंडित शामिल हैं. कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष बबन बैठा ने इसकी पुष्टि की है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी भी इसका जायजा लेने पहुंच गए हैं.
अपराधी गजनी की निशानदेही पर बम हुआ बरामद : पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना कांड संख्या 898/22 में कुख्यात अपराधी गजनी की गिरफ्तारी हुई थी. यह कई कांडों का संगीन आरोपित है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया था की फल्गु नदी में एक स्थान पर उसने बम छुपा कर रखा है. उसकी निशानदेही के आधार पर बम निरोधक दस्ते के साथ बीएमपी और पुलिस की टीम फल्गु नदी पहुंची थी और छह बम की बरामदगी की गई.
डिफ्यूज करने के दौरान बम ब्लास्ट : फल्गु नदी से गजनी की निशानदेही पर 6 बम बरामद हुए. बम को डिफ्यूज करने के लिए रविवार यानी 26 फरवरी को बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया था. बम डिफ्यूज करने के दौरान एसटीएफ और गया पुलिस के जवान मौजूद थे. इसी क्रम में बम डिफ्यूज करने के दौरान अचानक तेज ब्लास्ट हुआ. इसमें बीएमपी के दो जवान, गया पुलिस का एक जवान और कोतवाली थाना का एक दारोगा चपेट में आ गए. इनके गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है.
बम डिफ्यूज के दौरान हुआ हादसा : घटना के बाद एक जवान की एक का हाथ उड़ जाने की भी बात कही जा रही है. फिलहाल चारों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस तरह की घटना के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी का माहौल है. इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि बम डिफ्यूज करने के दौरान ब्लास्ट की चपेट में आने से एसटीएफ के दो जवान, कोतवाली का एक दरोगा और एक जवान घायल हो गए हैं. इन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फिलहाल भर्ती कराया गया है.
दारोगा समेत चार घायल : थानाध्यक्ष बबन बैठा ने मामले को लेकर कहा कि- "898/ 22 कोतवाली थाना कांड संख्या में कुख्यात अपराधकर्मी गजनी की गिरफ्तारी हुई थी. इसी मामले में पूछताछ के दौरान उसने बम के संबंध में खुलासा किया था जिसे डिफ्यूज करने के लिए आज पुलिस की टीम फल्गु नदी में पहुंची थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."
घायल जवानों का चल रहा इलाज : इस संबंध में सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने कहा कि- "फल्गु नदी में 6 बमों को डिफ्यूज किया जा रहा था. इस क्रम में अचानक ब्लास्ट हुआ जिसमें कोतवाली थाना का एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों में दो बीएमपी के जवान भी शामिल हैं. सभी को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गजनी नाम के कुख्यात अपराधी की निशानदेही पर छह बमों की बरामदगी की गई थी. फल्गु नदी में बम डिफ्यूज करने के दौरान यह हादसा हुआ है."