नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दर्ज की है. इसे लेकर भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि ये जीत डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से हुई है. कोरोना काल में लगातार गरीबों को दी जा रही सहायता, मजदूरों को मिल रहे काम, किसानों को मिल रही फसल की सही कीमत और जनता जनार्दन के साथ के कारण भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है.
उन्होंने कहा कि चारों राज्यों में जहां पार्टी की जीत हुई है पार्टी की सरकार ने अच्छा काम किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री ने स्वयं नेतृत्व करते हुए गरीबों के लिए मुफ्त अन्न योजना, चिकित्सा सहायता और तमाम चीजें राज्य सरकारों को उपलब्ध कराईं. उन्होंने कहा कि आधी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन लग चुकी है और यह तमाम बातें चुनाव को प्रभावित करती हैं. विपक्षी पार्टियों की तरफ से ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनका काम है कि हार जाने के बाद कोई ना कोई आरोप लगाना और यह कोई नई बात नहीं है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने और कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि एक राष्ट्रीय पार्टी का यह हश्र हुआ है लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं ने फिर से गांधी-नेहरू परिवार में विश्वास जताया है. यह उनका अंदरूनी मामला है. जहां तक बात आम आदमी पार्टी की है उन्होंने मुफ्त की चीजों का वायदा किया और जनता को भ्रमित किया है. बाकी भविष्य की राजनीति ही तय कर पाएगी. उन्होंने कहा कि तमाम विपक्षी पार्टियों के एक प्लेटफार्म पर भी आने से 2024 के चुनाव में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जनता को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है और दोबारा नरेंद्र मोदी की देश के प्रधानमंत्री बनकर आएंगे.
पढ़ें- BJP संसदीय बोर्ड ने चार राज्यों में तय किये पर्यवेक्षक, करेंगे मुख्यमंत्रियों का चुनाव
इस सवाल पर कि पंजाब में भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बनाई जा रही पार्किंग के लिए किसानों की 70 एकड़ खड़ी फसल पर बुलडोजर चला दिया गया. भाजपा ने आरोप लगाया कि जो पार्टी किसान आंदोलन का नाम लेकर चुनाव जीती है उनकी किसानों के खिलाफ दमनकारी नीति की शुरुआत हो चुकी है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों की मेहनत को इस कदर शपथ ग्रहण समारोह के लिए बर्बाद किया गया.
पढ़ें- 'सोनिया ने की थी इस्तीफे की पेशकश', पार्टी नेताओं ने एक सुर से नकारा