ETV Bharat / bharat

Prahlad Joshi On Murder : धारवाड़ में बीजेपी के युवा नेता प्रवीण कम्मर की हत्या, मंत्री ने कहा- यह राजनीतिक हत्या - यह राजनीतिक हत्या

कर्नाटक में धारवाड़ के भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण कम्मर की बुधवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि प्रवीण के समर्थकों और विरोधी नेताओं के बीच मारपीट हो गई थी.

Prahlad Joshi On Murder
प्रवीण कम्मर की फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 3:03 PM IST

धारवाड़ : धारवाड़ तालुक के कोटूर में मंगलवार रात भाजपा पदाधिकारी की हत्या के बाद तनाव व्याप्त है. कोटूर ग्राम पंचायत के उपाध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण कम्मर (36) की मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे गांव में युवकों के एक समूह ने चाकू मारकर हत्या कर दी. प्रवीण को जिला सिविल अस्पताल और बाद में एसडीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. गांव उदछम्मा देवी मेला मना रहा था और जब प्रसाद बांटा जा रहा था तो दो गुटों में झगड़ा हो गया.

बताया जाता है कि प्रवीण ने बीच-बचाव कर गुटों को अलग किया. लेकिन चंद मिनटों में ही एक गुट ने प्रवीण पर हमला कर दिया. उन्होंने उसके चेहरे पर वार किया और फिर गर्दन और पेट पर वार किए. प्रवीण की पत्नी की तहरीर पर गर्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर सात युवकों को हिरासत में लिया है. यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या राजनीति से प्रेरित थी या नहीं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, धारवाड़ ग्रामीण विधायक अमृत देसाई और अन्य ने एसडीएम अस्पताल का दौरा किया.

पढ़ें : Atiq Ahmed Murder Case : प्रतापगढ़ से लाए गए शूटरों की प्रयागराज कोर्ट से चार दिन की रिमांड मिली

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाद कहा कि एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई है. यह एक राजनीतिक हत्या है, यह एक त्रासदी है. उन्होंने कहा कि पहले योगेश गौड़ा की हत्या हुई. जिसकी जांच अभी चल ही रही है. अब प्रवीण कम्मार की हत्या कर दी गई है. विधायक अमृता देसाई ने प्रवीण को सावधान रहने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सूचित कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

मृतक के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. हत्या का सही कारण अभी भी अज्ञात है. प्रवीण एक ऐसा व्यक्ति था जिसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था. उन्होंने कहा कि वे लिंगायत पंचमसाली समुदाय के थे. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि यह एक राजनीतिक हत्या है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक लोकेश जगलसर ने बताया कि कल गांव में मेला लगा था. इस मौके पर शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने हंगामा किया.

पढ़ें : Karnataka election 2023: कर्नाटक में सामान समेत 187 करोड़ रुपये की नकदी और शराब जब्त

प्रवीण कम्मार दो गुटों के बीच की लड़ाई को सुलझाने गए. जिसके बाद उनपर बेरहमी से हमला किया गया. इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस बात की पुष्टि हो गई है कि उनमें से तीन हत्या में शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद हत्या के कारणों का पता चलेगा. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है. प्रवीण का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें : Karnataka star campaigners: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी समेत 40 नेता शामिल

धारवाड़ : धारवाड़ तालुक के कोटूर में मंगलवार रात भाजपा पदाधिकारी की हत्या के बाद तनाव व्याप्त है. कोटूर ग्राम पंचायत के उपाध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण कम्मर (36) की मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे गांव में युवकों के एक समूह ने चाकू मारकर हत्या कर दी. प्रवीण को जिला सिविल अस्पताल और बाद में एसडीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. गांव उदछम्मा देवी मेला मना रहा था और जब प्रसाद बांटा जा रहा था तो दो गुटों में झगड़ा हो गया.

बताया जाता है कि प्रवीण ने बीच-बचाव कर गुटों को अलग किया. लेकिन चंद मिनटों में ही एक गुट ने प्रवीण पर हमला कर दिया. उन्होंने उसके चेहरे पर वार किया और फिर गर्दन और पेट पर वार किए. प्रवीण की पत्नी की तहरीर पर गर्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर सात युवकों को हिरासत में लिया है. यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या राजनीति से प्रेरित थी या नहीं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, धारवाड़ ग्रामीण विधायक अमृत देसाई और अन्य ने एसडीएम अस्पताल का दौरा किया.

पढ़ें : Atiq Ahmed Murder Case : प्रतापगढ़ से लाए गए शूटरों की प्रयागराज कोर्ट से चार दिन की रिमांड मिली

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाद कहा कि एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई है. यह एक राजनीतिक हत्या है, यह एक त्रासदी है. उन्होंने कहा कि पहले योगेश गौड़ा की हत्या हुई. जिसकी जांच अभी चल ही रही है. अब प्रवीण कम्मार की हत्या कर दी गई है. विधायक अमृता देसाई ने प्रवीण को सावधान रहने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सूचित कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

मृतक के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. हत्या का सही कारण अभी भी अज्ञात है. प्रवीण एक ऐसा व्यक्ति था जिसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था. उन्होंने कहा कि वे लिंगायत पंचमसाली समुदाय के थे. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि यह एक राजनीतिक हत्या है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक लोकेश जगलसर ने बताया कि कल गांव में मेला लगा था. इस मौके पर शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने हंगामा किया.

पढ़ें : Karnataka election 2023: कर्नाटक में सामान समेत 187 करोड़ रुपये की नकदी और शराब जब्त

प्रवीण कम्मार दो गुटों के बीच की लड़ाई को सुलझाने गए. जिसके बाद उनपर बेरहमी से हमला किया गया. इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस बात की पुष्टि हो गई है कि उनमें से तीन हत्या में शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद हत्या के कारणों का पता चलेगा. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है. प्रवीण का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें : Karnataka star campaigners: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी समेत 40 नेता शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.