ETV Bharat / bharat

भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू - नई दिल्ली भाजपा बैठक

भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आज नई दिल्ली में शुरू हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल हुए. इसमें आगामी चुनाव को लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए जाएंगे.

BJPs two days national office bearers meeting today updatesEtv Bharat
Eभाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आजtv Bharat
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई. इस बैठक का उ‌द्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो दिवसीय हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. बैठक का उद्घाटन करने के बाद पीएम पदाधिकारियों को सम्बोधित भी करेंगे. इसमें आगामी चुनाव को लेकर जरूरी दिशानिर्देश देंगे.

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के साथ ही बीजेपी ने मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के लिए नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे. यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बीजेपी की इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. इस दौरान चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी चर्चा करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Election Phase 2 : दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान, यहां जानें सबकुछ

इसके अलावा राज्य विधानसभा चुनावों के अगले दौर की तैयारियों का जायजा भी लिया जाएगा. वहीं, विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी. पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनावों में हारी सीटों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया है ताकि 2024 के चुनावों में जीत हासिल की जा सके.

नई दिल्ली: भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई. इस बैठक का उ‌द्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो दिवसीय हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. बैठक का उद्घाटन करने के बाद पीएम पदाधिकारियों को सम्बोधित भी करेंगे. इसमें आगामी चुनाव को लेकर जरूरी दिशानिर्देश देंगे.

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के साथ ही बीजेपी ने मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के लिए नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे. यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बीजेपी की इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. इस दौरान चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी चर्चा करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Election Phase 2 : दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान, यहां जानें सबकुछ

इसके अलावा राज्य विधानसभा चुनावों के अगले दौर की तैयारियों का जायजा भी लिया जाएगा. वहीं, विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी. पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनावों में हारी सीटों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया है ताकि 2024 के चुनावों में जीत हासिल की जा सके.

Last Updated : Dec 5, 2022, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.