ETV Bharat / bharat

यूपी में विकास और हिंदुत्व के पिच पर ही भाजपा का 'खेला होबे', जेपी नड्डा ने दिए संकेत

भाजपा के एजेंडे में भगवा भी प्रथमिक एजेंडे में होगा, इसके भी संकेत दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा विकास और हिंदुत्व के एजेंडे पर ही लड़ना चाह रही है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ही पार्टी का चेहरा होंगे.

यूपी में विकास और हिंदुत्व
यूपी में विकास और हिंदुत्व
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 10:39 PM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी योगी सरकार की जमकर तारीफ की. इससे एक बात तो स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा विकास के मुद्दे पर लड़ेगी. पार्टी आलाकमान बार-बार योगी के विकासात्मक कार्यों को गिनाकर यही संकेत दे रहा है.

हालांकि चुनाव के दौरान भाजपा के एजेंडे में भगवा भी प्रथमिक एजेंडे में होगा, इसके भी संकेत दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा विकास और हिंदुत्व के एजेंडे पर ही लड़ना चाह रही है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ही पार्टी का चेहरा होंगे.

नड्डा ने पंचायत चुनाव में मिली सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. मतलब साफ है पंचायत चुनाव में मिली सफलता को विधानसभा चुनाव तक बरकरार रखना है. इस जीत से कार्यकर्ताओं में आए उत्साह को बरकरार रखने के लिए संगठन के तमाम कार्यों से उन्हें सीधे जोड़ा जाएगा ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव को भारी अंतर से जीता जा सके.

नड्डा ने कार्यकर्ताओं को कोविड मरीजों की सेवा में लगने को भी कहा. कहा कि भाजपा अपने लिए राजनीति नहीं करती बल्कि देश और जनता के लिए राजनीति करती है. भाजपा सरकार ने बहुत काम किया है. जनता को इसे बताने की जरूरत है.

योगी ने उत्तर प्रदेश की छवि सुधारी

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साढे़ चार सालों में राज्य की छवि को सुधारने का काम किया है. यूपी भ्रष्टाचार और गुंडाराज का अड्डा बन चुका था.

कभी बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाला उत्तर प्रदेश आज विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोविड काल में जिस प्रकार काम किया, वह अभूतपूर्व है. योगी सरकार और मोदी सरकार के कामकाज को जनता के बीच जाकर कार्यकर्ता बताएं. उन्हें यह विश्वास दिलाएं कि मोदी और योगी सरकार ने उनके लिए बेहतर काम किया है.

यह भी पढ़ें : आखिर 'हठ योगी' बनने पर क्यों आमादा हैं योगी ?


विपक्ष की कमियां जनता को बताएगी भाजपा

नड्डा ने कहा कि विपक्ष की कमियों को भी भाजपा के कार्यकर्ता जनता को बताएं. उन्होंने कहा देश की इतिहास में चिकन पॉक्स हो. इबोला हो या फिर पोलियो जैसी बीमारी, इनके लिए वैक्सीन भारत को सबसे बाद में मिली. नरेंद्र मोदी सरकार में कोरोना से मजबूत लड़ाई ही नहीं लड़ी गई बल्कि वैक्सीन बनाने में भी भारत अग्रणी देशों में शामिल रहा. विपक्ष के लोगों ने वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया तो किसी ने सवाल खड़ा किए.

नाम लिए बगैर राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमलावर दिखे. अब प्रदेश की जनता ने सपा-बसपा को सिरे से नकार दिया है. कहा कि जनता ने हमें मौका दिया है. हमें जनता की निरंतर सेवा करनी होगी.

नड्डा के भाषण से मिले स्पष्ट संकेत

विकास के साथ हिंदुत्व के एजेंडे को भी भाजपा आगे रखेगी, इसका संकेत जेपी नड्डा ने भाषण के शुरुआत में ही दे दिया. वह अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र करते रहे. ऐसे में इन तीनों तीर्थ स्थलों के नामों का भाजपा की राजनीति में महत्व और इनके राजनीतिक अर्थों को आसानी से समझा जा सकता है. नड्डा ने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि भगवान राम की नगरी अयोध्या, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी और भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा को याद किए बगैर उत्तर प्रदेश की संकल्पना अधूरी है.

इसलिए ऋषियों, मुनियों की धरती को नमन है. बाद में विकास कार्यों की सराहना और फिर विपक्ष पर हमलावर होते हुए नड्डा ने स्पष्ट संकेत दिए कि भाजपा किस पिच पर 2022 का चुनावी खेल खेलने जा रही है.

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी योगी सरकार की जमकर तारीफ की. इससे एक बात तो स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा विकास के मुद्दे पर लड़ेगी. पार्टी आलाकमान बार-बार योगी के विकासात्मक कार्यों को गिनाकर यही संकेत दे रहा है.

हालांकि चुनाव के दौरान भाजपा के एजेंडे में भगवा भी प्रथमिक एजेंडे में होगा, इसके भी संकेत दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा विकास और हिंदुत्व के एजेंडे पर ही लड़ना चाह रही है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ही पार्टी का चेहरा होंगे.

नड्डा ने पंचायत चुनाव में मिली सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. मतलब साफ है पंचायत चुनाव में मिली सफलता को विधानसभा चुनाव तक बरकरार रखना है. इस जीत से कार्यकर्ताओं में आए उत्साह को बरकरार रखने के लिए संगठन के तमाम कार्यों से उन्हें सीधे जोड़ा जाएगा ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव को भारी अंतर से जीता जा सके.

नड्डा ने कार्यकर्ताओं को कोविड मरीजों की सेवा में लगने को भी कहा. कहा कि भाजपा अपने लिए राजनीति नहीं करती बल्कि देश और जनता के लिए राजनीति करती है. भाजपा सरकार ने बहुत काम किया है. जनता को इसे बताने की जरूरत है.

योगी ने उत्तर प्रदेश की छवि सुधारी

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साढे़ चार सालों में राज्य की छवि को सुधारने का काम किया है. यूपी भ्रष्टाचार और गुंडाराज का अड्डा बन चुका था.

कभी बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाला उत्तर प्रदेश आज विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोविड काल में जिस प्रकार काम किया, वह अभूतपूर्व है. योगी सरकार और मोदी सरकार के कामकाज को जनता के बीच जाकर कार्यकर्ता बताएं. उन्हें यह विश्वास दिलाएं कि मोदी और योगी सरकार ने उनके लिए बेहतर काम किया है.

यह भी पढ़ें : आखिर 'हठ योगी' बनने पर क्यों आमादा हैं योगी ?


विपक्ष की कमियां जनता को बताएगी भाजपा

नड्डा ने कहा कि विपक्ष की कमियों को भी भाजपा के कार्यकर्ता जनता को बताएं. उन्होंने कहा देश की इतिहास में चिकन पॉक्स हो. इबोला हो या फिर पोलियो जैसी बीमारी, इनके लिए वैक्सीन भारत को सबसे बाद में मिली. नरेंद्र मोदी सरकार में कोरोना से मजबूत लड़ाई ही नहीं लड़ी गई बल्कि वैक्सीन बनाने में भी भारत अग्रणी देशों में शामिल रहा. विपक्ष के लोगों ने वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया तो किसी ने सवाल खड़ा किए.

नाम लिए बगैर राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमलावर दिखे. अब प्रदेश की जनता ने सपा-बसपा को सिरे से नकार दिया है. कहा कि जनता ने हमें मौका दिया है. हमें जनता की निरंतर सेवा करनी होगी.

नड्डा के भाषण से मिले स्पष्ट संकेत

विकास के साथ हिंदुत्व के एजेंडे को भी भाजपा आगे रखेगी, इसका संकेत जेपी नड्डा ने भाषण के शुरुआत में ही दे दिया. वह अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र करते रहे. ऐसे में इन तीनों तीर्थ स्थलों के नामों का भाजपा की राजनीति में महत्व और इनके राजनीतिक अर्थों को आसानी से समझा जा सकता है. नड्डा ने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि भगवान राम की नगरी अयोध्या, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी और भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा को याद किए बगैर उत्तर प्रदेश की संकल्पना अधूरी है.

इसलिए ऋषियों, मुनियों की धरती को नमन है. बाद में विकास कार्यों की सराहना और फिर विपक्ष पर हमलावर होते हुए नड्डा ने स्पष्ट संकेत दिए कि भाजपा किस पिच पर 2022 का चुनावी खेल खेलने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.