लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections to be held in Uttar Pradesh) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने चुनावी घोषणा पत्र (election manifesto) को जारी करने से पहले लोगों के सुझाव मांग रही है और इस कड़ी में तीन जनवरी यानी सोमवार से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पार्टी के घोषणा पत्र निर्माण समिति के सदस्य प्रमुख वर्ग के लोगों से संवाद कर उनके सुझाव जानेंगे.
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि भाजपा नेता तीन जनवरी से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक, व्यावसायिक, औद्योगिक, श्रमिक, साहित्यकार, शिक्षक आदि वर्गों के बीच उनकी आकांक्षाएं (सुझाव) जानने के लिए जाएंगे. बयान में कहा गया है कि प्रदेश भर में पहले से ही सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शक्ति केन्द्रों पर आकांक्षा पेटियों में जनता के सुझाव ले रहे हैं. सोमवार से घोषणा पत्र निर्माण समिति के सदस्यों का अलग-अलग महानगरों में प्रवास कार्यक्रम तय किया गया है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ रैलियों के आयोजन पर लगे प्रतिबंध : एसवाई कुरैशी
दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश को विकास के पैमाने पर पहले पायदान पर ले जाने के लिए 'यूपी नंबर एक, सुझाव आपका संकल्प हमारा' थीम पर 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान शुरू किया गया था जिसके तहत जनता से सुझाव मांगे जाने के लिए प्रदेश में 30 हजार स्थानों पर पेटियां लगाई गई हैं.
(पीटीआई-भाषा)