हुबली (कर्नाटक): 'पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. बाकी दो राज्यों के बारे में मुझे जानकारी नहीं है. और इसका मतलब यह नहीं है कि भाजपा वहां सत्ता में नहीं आएगी. लेकिन भाजपा तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.' ऐसा कहना है केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का.
रविवार को हुबली में पत्रकारों से बात करते हुए, जोशी ने कहा, 'राजस्थान में लोग पहले से ही कांग्रेस पार्टी के कुशासन से तंग आ चुके हैं. जैसे कांग्रेस ने कर्नाटक में गारंटी योजनाओं के नाम पर लोगों को धोखा दिया है, उन्होंने राजस्थान में भी धोखा दिया है. कांग्रेस ने कर्नाटक की तुलना में राजस्थान के लोगों को 10 गुना अधिक धोखा दिया है.' जोशी ने कहा, 'किसानों और लोगों को दी जाने वाली बिजली की कमी है.'
जोशी ने आरोप लगाया कि 'कर्नाटक में मुफ्त योजनाओं के नाम पर सरकार कहती कुछ है और करती कुछ और है. विकास की सारी गतिविधियां अवरुद्ध हैं. इसको लेकर कांग्रेस विधायक खुलेआम बयानबाजी कर रहे हैं. लोग सड़क सुविधा और अस्पताल की मांग कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस विधायक लाचारी दिखा रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि 'वर्तमान में कर्नाटक राज्य में वित्तीय अनुशासनहीनता उत्पन्न हो गई है. गारंटी योजनाओं के नाम पर लोगों को धोखा दिया गया है. कांग्रेस ने अपनी पार्टी के अंदरूनी झगड़ों के कारण विकास कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया है. कांग्रेस ने सूखे का कोई अस्थायी समाधान भी नहीं दिया. वे लोगों का कल्याण भूल रहे हैं. नेता सीएम और डीसीएम पद की लड़ाई में डूबे हुए हैं. भ्रम पैदा कर छह माह में कांग्रेस प्रशासन गर्त में चला गया है.'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बीवाई विजयेंद्र की नियुक्ति के बारे में बात करते हुए जोशी ने कहा, 'मैंने पहले ही सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बीवाई विजयेंद्र की नियुक्ति का स्वागत किया है. केंद्र के नेताओं ने सही समय पर सही निर्णय लिया है. उन्होंने युवा नेतृत्व को अवसर दिए हैं. उन्होंने राज्य में पार्टी संगठन के बारे में जानकारी दी है. इसमें हमारा पूरा सहयोग है.'
उन्होंने कहा कि 'अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 2013 की तरह कर्नाटक में 25 से ज्यादा सीटें जीतेगी. लेकिन कांग्रेस बचकानी बातें कर रही है.' बाद में प्रदेश अध्यक्ष चयन को लेकर विधायक अरविंद बेलाड की नाराजगी के बारे में बात करते हुए जोशी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि बेलाड की नाराजगी किस मुद्दे पर है. हम उनसे बात करेंगे और भ्रम को दूर करेंगे.'