ETV Bharat / bharat

गुजरात में 'कमल' की बहार, जानें आज हो विधानसभा चुनाव तो क्या होगा परिणाम

गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को भारी बढ़त मिली है. 2010 के बाद यह पहला मौका है जब भाजपा ने ग्रामीण इलाकों में भी बाजी मारी है. भाजपा की शानदार जीत को देखते हुए अगर आज राज्य में विधानसभा चुनाव कराया जाए, तो क्या बीजेपी अपने जीत को कायम कर पाएगी? पढ़ें ये रिपोर्ट...

gujarat
gujarat
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:31 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी 31 जिला पंचायतों के साथ ही 231 तालुका पंचायतों में से 196 में और 81 नगरपालिकाओं में से 74 में स्पष्ट बहुमत हासिल कर निकाय चुनावों में बड़ी जीत हासिल की. 2010 के बाद यह पहला मौका है जब भाजपा ने ग्रामीण इलाकों में भी बाजी मारी है. इससे पहले गुजरात में पिछले महीने हुए निकाय चुनावों के पहले चरण में, भाजपा ने सभी छह नगर निगमों में जीत हासिल की थी.

राज्य में दूसरे चरण के निकाय चुनाव में मतगणना ज्यादातर सीटों पर खत्म हो चुकी है. ऐसे में जब भाजपा भारी जीत की ओर अग्रसर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिणामों से पता चलता है कि गुजरात पार्टी के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ मजबूती से कायम है.

तालुका पंचायतों में दो सीटों और नगरपालिकाओं में 24 सीटों के लिए उपचुनाव भी हुए. भाजपा ने उन सभी छह नगर निगम में जीत दर्ज की थी, जिसके लिए चुनाव पहले चरण में 21 फरवरी को हुए थे.

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले रुपाणी के लिए स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम एक प्रोत्साहन के रूप में आए हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन के बाद उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए गए थे.

कांग्रेस की हार

कांग्रेस महज कुछ ही सीट पर जीत दर्ज कर पाई और कांग्रेस को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी राज्य में 42 सीटें जीती और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 17 सीटों पर जीत हासिल की.

पढ़े : गुजरात नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत; छह शहरों के निगमों में सत्ता कायम रखी

क्या होगा अगर आज ही विधान सभा चुनाव हो

भाजपा की शानदार जीत को देखते हुए अगर आज राज्य में विधानसभा चुनाव कराया जाए तो भाजपा अपने जीत के सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. नगर निकाय चुनाव के नतीजों को देखते हुए अगर आज चुनाव कराया जाए, तो राज्य में 182 विधानसभा सीट में से बीजेपी 127 पर जीत दर्ज दर्ज कर सकती है. हालांकि, गुजरात राज्य में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

अहमदाबाद : गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी 31 जिला पंचायतों के साथ ही 231 तालुका पंचायतों में से 196 में और 81 नगरपालिकाओं में से 74 में स्पष्ट बहुमत हासिल कर निकाय चुनावों में बड़ी जीत हासिल की. 2010 के बाद यह पहला मौका है जब भाजपा ने ग्रामीण इलाकों में भी बाजी मारी है. इससे पहले गुजरात में पिछले महीने हुए निकाय चुनावों के पहले चरण में, भाजपा ने सभी छह नगर निगमों में जीत हासिल की थी.

राज्य में दूसरे चरण के निकाय चुनाव में मतगणना ज्यादातर सीटों पर खत्म हो चुकी है. ऐसे में जब भाजपा भारी जीत की ओर अग्रसर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिणामों से पता चलता है कि गुजरात पार्टी के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ मजबूती से कायम है.

तालुका पंचायतों में दो सीटों और नगरपालिकाओं में 24 सीटों के लिए उपचुनाव भी हुए. भाजपा ने उन सभी छह नगर निगम में जीत दर्ज की थी, जिसके लिए चुनाव पहले चरण में 21 फरवरी को हुए थे.

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले रुपाणी के लिए स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम एक प्रोत्साहन के रूप में आए हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन के बाद उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए गए थे.

कांग्रेस की हार

कांग्रेस महज कुछ ही सीट पर जीत दर्ज कर पाई और कांग्रेस को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी राज्य में 42 सीटें जीती और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 17 सीटों पर जीत हासिल की.

पढ़े : गुजरात नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत; छह शहरों के निगमों में सत्ता कायम रखी

क्या होगा अगर आज ही विधान सभा चुनाव हो

भाजपा की शानदार जीत को देखते हुए अगर आज राज्य में विधानसभा चुनाव कराया जाए तो भाजपा अपने जीत के सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. नगर निकाय चुनाव के नतीजों को देखते हुए अगर आज चुनाव कराया जाए, तो राज्य में 182 विधानसभा सीट में से बीजेपी 127 पर जीत दर्ज दर्ज कर सकती है. हालांकि, गुजरात राज्य में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.