ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के इनोवा वाले बयान पर शादाब शम्स का पलटवार, बताया ऊपर वाले का तमाचा - Celebration in BJP

चुनाव (Assembly Election 2022) के अभी नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन बीजेपी की बढ़त को देखते हुए देहरादून स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल शुरू हो गया है. उत्तराखंड बीजेपी के प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा कि आज उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. पूरा पहाड़ भगवामय और पूरा प्रदेश मोदीमय हो गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है.

Uttarakhand Politics News
बीजेपी के प्रवक्ता शादाब शम्स से खास बातचीत
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 3:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी (Uttarakhand BJP) प्रदेश कार्यालय में जश्न का महौल है. मतगणना के में जैसे-जैसे बीजेपी को बढ़त मिल रही है, बीजेपी नेताओं के चेहरे खिल रहे हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज होली का जश्न जैसा माहौल है. इस मौके पर ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा ने उत्तराखंड बीजेपी के प्रवक्ता शादाब शम्स से खास बातचीत की. शादाब शम्स ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. पूरा पहाड़ भगवामय और पूरा प्रदेश मोदीमय हो गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है.

जब कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरभ वल्लभ द्वारा भाजपा के विधायक एक इनोवा गाड़ी भर तक ही सिमट कर रह जाएंगे बयान को पूछा गया तो शादाब शम्स ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वालों को ऊपर वाले ने तमाचा मारा है. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए, सोच-समझकर बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो किया है, वह सबके सामने है.

बीजेपी के प्रवक्ता शादाब शम्स से खास बातचीत

पढ़ें : उत्तराखंड में रुझानों ने खुश BJP, बांटी मिठाइयां, सरकार बनाने का दावा

बता दें कि उत्तराखंड में अभी तक आए रुझान में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है. चुनाव के अभी नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन बीजेपी की बढ़त को देखते हुए देहरादून स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल शुरू हो गया है. बीजेपी नेता मिठाइयां बांटकर दफ्तर पहुंच रहे हैं और पूर्ण बहुमत से एक बार फिर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.

दिग्गजों का हाल: खटीमा से सीएम पुष्कर सिंह धामी, लालकुआं सीट से हरीश रावत, लैंसडाउन सीट से अनुकृति गुसाईं, श्रीनगर से धन सिंह रावत, नैनीताल से संजीव आर्य, नरेंद्रनगर से सुबोध उनियाल, हल्द्वानी से सुमित हृदयेश, हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद और बाजपुर से यशपाल आर्य पीछे चल रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ गदरपुर से अरविंद पांडे, श्रीनगर से गणेश गोदियाल, मसूरी में गणेश जोशी, टिहरी से किशोर उपाध्याय, खानपुर से कुंवर देवयानी, हरिद्वार से मदन कौशिक, ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल, चकराता से प्रीतम सिंह, सल्ट से रणजीत रावत, सोमेश्वर से रेखा आर्य, कोटद्वार से ऋतु खंडूडी, चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज और डीडीहाट से बिशन सिंह चुफाल आगे चल रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी (Uttarakhand BJP) प्रदेश कार्यालय में जश्न का महौल है. मतगणना के में जैसे-जैसे बीजेपी को बढ़त मिल रही है, बीजेपी नेताओं के चेहरे खिल रहे हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज होली का जश्न जैसा माहौल है. इस मौके पर ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा ने उत्तराखंड बीजेपी के प्रवक्ता शादाब शम्स से खास बातचीत की. शादाब शम्स ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आज उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. पूरा पहाड़ भगवामय और पूरा प्रदेश मोदीमय हो गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है.

जब कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरभ वल्लभ द्वारा भाजपा के विधायक एक इनोवा गाड़ी भर तक ही सिमट कर रह जाएंगे बयान को पूछा गया तो शादाब शम्स ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वालों को ऊपर वाले ने तमाचा मारा है. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए, सोच-समझकर बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो किया है, वह सबके सामने है.

बीजेपी के प्रवक्ता शादाब शम्स से खास बातचीत

पढ़ें : उत्तराखंड में रुझानों ने खुश BJP, बांटी मिठाइयां, सरकार बनाने का दावा

बता दें कि उत्तराखंड में अभी तक आए रुझान में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है. चुनाव के अभी नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन बीजेपी की बढ़त को देखते हुए देहरादून स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल शुरू हो गया है. बीजेपी नेता मिठाइयां बांटकर दफ्तर पहुंच रहे हैं और पूर्ण बहुमत से एक बार फिर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.

दिग्गजों का हाल: खटीमा से सीएम पुष्कर सिंह धामी, लालकुआं सीट से हरीश रावत, लैंसडाउन सीट से अनुकृति गुसाईं, श्रीनगर से धन सिंह रावत, नैनीताल से संजीव आर्य, नरेंद्रनगर से सुबोध उनियाल, हल्द्वानी से सुमित हृदयेश, हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद और बाजपुर से यशपाल आर्य पीछे चल रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ गदरपुर से अरविंद पांडे, श्रीनगर से गणेश गोदियाल, मसूरी में गणेश जोशी, टिहरी से किशोर उपाध्याय, खानपुर से कुंवर देवयानी, हरिद्वार से मदन कौशिक, ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल, चकराता से प्रीतम सिंह, सल्ट से रणजीत रावत, सोमेश्वर से रेखा आर्य, कोटद्वार से ऋतु खंडूडी, चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज और डीडीहाट से बिशन सिंह चुफाल आगे चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.