बोलपुर: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से पश्चिम बंगाल में पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. पश्चिम बंगाल के बोलपुर से पूर्व सांसद अनुपम हाजरा को पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री के पद से हटा दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच हुई मुलाकात के बाद पार्टी ने यह बड़ा फैसला लिया है.
बीजेपी ने राष्ट्रीय मंत्री के पद से अनुपम हाजरा को हटा दिया. राजनीतिक हलकों के मुताबिक अनुपम को बीजेपी से दूरी की कीमत चुकानी पड़ी है. अनुपम लंबे समय से बीजेपी के विभिन्न कार्यक्रमों का विरोध करते रहे हैं. वहीं, अमित शाह और जेपी नड्डा के बंगाल दौरे के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक पत्र में कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से मुक्त किया जाता है.
इसका तत्काल प्रभाव से पालन किया जाना चाहिए.' इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई. इसलिए ये समझा जा रहा है कि ये फैसला शाह की बैठक में ही लिया गया. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को हाल ही में अखिल भारतीय पद से हटा दिया गया था. संयोग से पिछले कुछ दिनों से अनुपम हाजरा बीजेपी के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सक्रिय नजर आ रहे थे.
फेसबुक पर उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और प्रदेश महासचिव (संगठन) अमिताभ चक्रवर्ती के खिलाफ अभियान चलाया. उन्होंने कई मामलों का नाम लेकर विरोध भी जताया था. हाजारा 2014 में टीएमसी के टिकट पर बोलपुर से सांसद बने थे और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. वह 2020 में इस पद काबिज हुए थे. काम काज को देखते हुए उन्हें बिहार में पार्टी का सह-प्रभारी भी बनाया गया था. हालांकि पिछले कुछ महीनों में पार्टी विरोधी गतिविधि देखी गई.