भोपाल: अजान के दौरान बजने वाले लाउडस्पीकर और उसके बाद रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव की घटनाओं के बाद देश में सियासत गरमाई हुई है. मध्यप्रदेश के खरगोन में शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इन घटनाओं के बाद हिंदू-मुस्लिम मुद्दे की बहस और भी तेज हो गई है. इसी बीच, मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ.स्तुति मिश्रा शर्मा ने एक मुस्लिम दुकानदार की तारीफ कर दी. इसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. हालांकि बाद में भाजपा नेता की पत्नी को वह ट्वीट डिलीट करना पड़ा. अब उन्होंने अपना ट्वीटर अकाउंट बंद कर दिया है. (vd sharma wife stuti sharma)
ट्रोलर ने बनाया निशाना : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ. स्तुति मिश्रा शर्मा ने एक मुस्लिम दुकानदार की तारीफ की थी. इसके बाद वह ट्रोलर के निशाने पर आ गईं. एक भाजपा नेता ने भी इस ट्वीट को लेकर डॉ. स्तुति मिश्रा पर निशाना साधा था. अपनी पोस्ट के कारण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी देर रात तक सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहीं. इस पोस्ट को लेकर उनको निशाना बनाया जाने लगा तो उन्होंने वह ट्वीट डिलीट कर दिया और लिखा कि यह अनावश्यक अराजकता पैदा कर रहा था. धार्मिक लड़ाई के विषय पर विचार शेयर करना कितना कठिन है. मेरे पोस्ट का मकसद किसी के विचारों को ठेस पहुंचाने का नहीं था. (mp bjp president wife controversy)
-
अभी तक तो भाभीजी का ट्वीट ही अचानक से ग़ायब हो गया था , अब तो ट्विटर अकाउंट भी नही दिख रहा है…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक स्वतंत्र देश में विचारो की स्वतंत्रता तो सभी को है..
दिल्ली से लेकर प्रदेश में आपकी सरकार , जब आप ख़ुद अपने दिल के विचार नही लिख सकते है तो बाक़ी का तो फिर सोचा ही जा सकता है…? pic.twitter.com/NBsfOpKeFs
">अभी तक तो भाभीजी का ट्वीट ही अचानक से ग़ायब हो गया था , अब तो ट्विटर अकाउंट भी नही दिख रहा है…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 19, 2022
एक स्वतंत्र देश में विचारो की स्वतंत्रता तो सभी को है..
दिल्ली से लेकर प्रदेश में आपकी सरकार , जब आप ख़ुद अपने दिल के विचार नही लिख सकते है तो बाक़ी का तो फिर सोचा ही जा सकता है…? pic.twitter.com/NBsfOpKeFsअभी तक तो भाभीजी का ट्वीट ही अचानक से ग़ायब हो गया था , अब तो ट्विटर अकाउंट भी नही दिख रहा है…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 19, 2022
एक स्वतंत्र देश में विचारो की स्वतंत्रता तो सभी को है..
दिल्ली से लेकर प्रदेश में आपकी सरकार , जब आप ख़ुद अपने दिल के विचार नही लिख सकते है तो बाक़ी का तो फिर सोचा ही जा सकता है…? pic.twitter.com/NBsfOpKeFs
कांग्रेस बना रही इसे मुद्दा : ट्वीट डिलीट करने को लेकर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा है कि अभी तक तो भाभीजी का ट्वीट ही अचानक गायब हुआ था, अब तो ट्विटर अकाउंट भी नहीं दिख रहा है. एक स्वतंत्र देश में विचारों की स्वतंत्रता तो सभी को है. दिल्ली से लेकर प्रदेश में आपकी सरकार, जब आप खुद अपने दिल के विचार नहीं लिख सकते हैं तो बाकी का तो फिर सोचा ही जा सकता है. एक अन्य ट्वीट में सलूजा ने लिखा था- 'भाभीजी, आपने दिल की आवाज बयां की, लेकिन विचारधारा के कारण आपको उसे हटाना पड़ा। अच्छा होता कि आप सच पर कायम रहतीं, ऐसे लोगों को मुखरता से जवाब देतीं लेकिन मुसीबत कहीं और आ जाती।'
ये है पूरा मामला : ये पूरा विवाद 16 अप्रैल को वीडी शर्मा की पत्नी स्तुति मिश्रा के किए एक ट्वीट से शुरू हुआ था. स्तुति ने जबलपुर से रात 11.28 बजे एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- 'मुझे कल रात को दवाई की जरूरत थी और सभी दुकानें बंद हो चुकी थीं. रात 11.30 बजे एक मुस्लिम की दवा दुकान खुली हुई थी. ड्राइवर और मैं उस दुकान पर पहुंचे और दवाई खरीदी. उसने कहा कि दीदी इस वाली दवाई से नींद ज्यादा आती है, कम ड्रॉप दीजिएगा. वह बहुत केयरिंग था और वह मुस्लिम था. (bjp leader wife twitter handle closed)