ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन, बूथ अध्यक्ष के घर किया नाश्ता, बंधवाई राखी - जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में पार्टी के बूथ अध्यक्ष के घर पहुंचे. अपने पहले दिन की मीटिंग में नड्डा ने बूथ को मजबूत करने का संदेश भी दिया था.

jp-nadda
jp-nadda
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 6:10 PM IST

हरिद्वार : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी हरिद्वार में ही उन्होंने कई बैठकें की. वहीं दूसरे दिन जेपी नड्डा हरिद्वार के वार्ड नंबर तीन दुर्गा नगर के बूथ नंबर 12 के अध्यक्ष प्रमोद पाल के घर भी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. वहीं कड़च मोहल्ला पहुंचकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इससे पहले जेपी नड्डा रायवाला में पूर्व सैनिकों से संवाद और सम्मान कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए. इस मौके पर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर करीब 12 बजे प्रमोद पाल के घर पहुंचे, जहां उन्होंने नाश्ता किया. प्रमोद पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने घर में देखकर फूले नहीं समाए. उन्होंने दोनों का जोरदार स्वागत किया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राखी भी बांधी. प्रमोद पाल ने बताया की जैसे ही उनको पता लगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके घर आ रहे हैं, वे तैयारियों में जुट गए थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत करने के इंतजार में रात को पूरा परिवार सोया भी नहीं था.

प्रमोद पाल ने बताया कि उन्हें पता लगा था कि नड्डा को ढोकला काफी पसंद है. इसलिए उनकी बेटी ने स्पेशल ढोकला भी बनाया. साथ ही नाश्ते में फ्रूट और काजू कतली भी रखी थी. एक छोटे से कार्यकर्ता के घर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आना सौभाग्य की बात है. उन्हें खुशी है कि वे बीजेपी के एक सदस्य हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: CM धामी बोले- पार्टी ने सैनिक के बेटे को दिया सेवा का अवसर

प्रमोद पाल की बेटी ट्विंकल पाल ने बताया कि उन्होंने खुद जेपी नड्डा के लिए ढोकला बनाया था. उन्होंने जेपी नड्डा को राखी भी बांधी है. बता दें कि प्रमोद पाल की हरिद्वार में फिलहाल गारमेंट्स की दुकान है. वह भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 12 के अध्यक्ष भी हैं.

बता दें, आज जेपी नड्डा हरिद्वार के निजी होटल में उत्तराखंड के सभी बीजेपी जिला पंचायत सदस्यों और नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके बाद शाम को साधु-संतों के साथ भी एक कार्यक्रम प्रस्तावित है.

हरिद्वार : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी हरिद्वार में ही उन्होंने कई बैठकें की. वहीं दूसरे दिन जेपी नड्डा हरिद्वार के वार्ड नंबर तीन दुर्गा नगर के बूथ नंबर 12 के अध्यक्ष प्रमोद पाल के घर भी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. वहीं कड़च मोहल्ला पहुंचकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इससे पहले जेपी नड्डा रायवाला में पूर्व सैनिकों से संवाद और सम्मान कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए. इस मौके पर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर करीब 12 बजे प्रमोद पाल के घर पहुंचे, जहां उन्होंने नाश्ता किया. प्रमोद पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने घर में देखकर फूले नहीं समाए. उन्होंने दोनों का जोरदार स्वागत किया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राखी भी बांधी. प्रमोद पाल ने बताया की जैसे ही उनको पता लगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके घर आ रहे हैं, वे तैयारियों में जुट गए थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत करने के इंतजार में रात को पूरा परिवार सोया भी नहीं था.

प्रमोद पाल ने बताया कि उन्हें पता लगा था कि नड्डा को ढोकला काफी पसंद है. इसलिए उनकी बेटी ने स्पेशल ढोकला भी बनाया. साथ ही नाश्ते में फ्रूट और काजू कतली भी रखी थी. एक छोटे से कार्यकर्ता के घर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आना सौभाग्य की बात है. उन्हें खुशी है कि वे बीजेपी के एक सदस्य हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: CM धामी बोले- पार्टी ने सैनिक के बेटे को दिया सेवा का अवसर

प्रमोद पाल की बेटी ट्विंकल पाल ने बताया कि उन्होंने खुद जेपी नड्डा के लिए ढोकला बनाया था. उन्होंने जेपी नड्डा को राखी भी बांधी है. बता दें कि प्रमोद पाल की हरिद्वार में फिलहाल गारमेंट्स की दुकान है. वह भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 12 के अध्यक्ष भी हैं.

बता दें, आज जेपी नड्डा हरिद्वार के निजी होटल में उत्तराखंड के सभी बीजेपी जिला पंचायत सदस्यों और नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके बाद शाम को साधु-संतों के साथ भी एक कार्यक्रम प्रस्तावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.