ETV Bharat / bharat

Mann ki Baat turns 100: 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर देशभर में बीजेपी के कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का रविवार 30 अप्रैल को 100वां एपिसोड होगा. इसे देखते हुए बीजेपी की ओर से देश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है.

BJP plans 100 programmes in each Vidhan Sabha constituency as PM Modi's Mann ki Baat turns 100 on April 30
'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर देशभर में बीजेपी के कार्यक्रम
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 7:54 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. रविवार (30 अप्रैल) को इसका 100वां एपिसोड प्रसारित होगा. भारतीय जनता पार्टी देश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसे खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक प्लान तैयार किया है. पार्टी ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए केंद्रीय मंत्रियों और राज्यसभा सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी है. सांसदों से अपने क्षेत्र में रहने के लिए कहा गया है.

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने एजेंसी को बताया, 'पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मंडल और बूथ स्तर पर 100 कार्यक्रम आयोजित करने की सोच रही है.'राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेता उन नेताओं में शामिल होंगे जो दिन में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सरकार की ओर से इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए सौ रुपये के सिक्के जारी किए जाएंगे.

वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, 'मन की बात के 100वें एपिसोड के अवसर पर केंद्र सरकार के अधिकार के तहत जारी करने के लिए एक सौ रुपये मूल्यवर्ग का सिक्का टकसाल में ही गढ़ा जाएगा.' कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर हुई थी. यह स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, जल संरक्षण, वोकल फॉर लोकल आदि जैसे सामाजिक परिवर्तनों की उत्पत्ति, माध्यम और प्रवर्तक रहा है.

ये भी पढ़ें- 99th edition of 'Mann Ki Baat' today : पीएम मोदी ने ऑर्गन डोनेशन को बताया पुण्य का काम, बताई अबाबत कौर की कहानी

एक बयान में कहा गया कि कार्यक्रम ने खादी, भारतीय खिलौना उद्योग, स्वास्थ्य में स्टार्टअप, आयुष, अंतरिक्ष आदि जैसे उद्योगों पर जबरदस्त प्रभाव दिखाया है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की जा रही है. इस कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी लोगों से संवाद भी करते हैं.

(एएनआई)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. रविवार (30 अप्रैल) को इसका 100वां एपिसोड प्रसारित होगा. भारतीय जनता पार्टी देश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसे खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक प्लान तैयार किया है. पार्टी ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए केंद्रीय मंत्रियों और राज्यसभा सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी है. सांसदों से अपने क्षेत्र में रहने के लिए कहा गया है.

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने एजेंसी को बताया, 'पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मंडल और बूथ स्तर पर 100 कार्यक्रम आयोजित करने की सोच रही है.'राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेता उन नेताओं में शामिल होंगे जो दिन में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सरकार की ओर से इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए सौ रुपये के सिक्के जारी किए जाएंगे.

वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, 'मन की बात के 100वें एपिसोड के अवसर पर केंद्र सरकार के अधिकार के तहत जारी करने के लिए एक सौ रुपये मूल्यवर्ग का सिक्का टकसाल में ही गढ़ा जाएगा.' कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर हुई थी. यह स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, जल संरक्षण, वोकल फॉर लोकल आदि जैसे सामाजिक परिवर्तनों की उत्पत्ति, माध्यम और प्रवर्तक रहा है.

ये भी पढ़ें- 99th edition of 'Mann Ki Baat' today : पीएम मोदी ने ऑर्गन डोनेशन को बताया पुण्य का काम, बताई अबाबत कौर की कहानी

एक बयान में कहा गया कि कार्यक्रम ने खादी, भारतीय खिलौना उद्योग, स्वास्थ्य में स्टार्टअप, आयुष, अंतरिक्ष आदि जैसे उद्योगों पर जबरदस्त प्रभाव दिखाया है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की जा रही है. इस कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी लोगों से संवाद भी करते हैं.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.