ETV Bharat / bharat

कोडकारा हवाला मामला : 'भाजपा ने नामांकन वापस लेने के लिए दिए थे रुपये'

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:02 PM IST

मंजेश्वरम से बसपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले के. सुंदरा ने भाजपा पर गंभीर आराेप लगाए हैं. उन्हाेंने खुलासा किया कि नामांकन वापस लेने के लिए उन्हें पैसे और स्मार्टफोन दिए गए थे.

मंजेश्वरम
मंजेश्वरम

कासरगोड : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मंजेश्वरम (manjeshwaram) से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने वाले के सुंदरा ने खुलासा किया कि नामांकन (nomination) वापस लेने के लिए उन्हें पैसे और स्मार्टफोन दिए गए थे.

उन्हाेंने कहा मैंने नामांकन वापस लेने के लिए 15 लाख रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने 2.5 लाख रुपये और एक स्मार्टफोन दिया.

उन्हाेंने आराेप लगाया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंजेश्वरम से एनडीए के उम्मीदवार (NDA candidate) के. सुरेंद्रन ने फोन पर संपर्क किया था और उन्हें घर पर राशि पहुंचाई गई. इतना ही नहीं सुंदरा ने कहा कि उनसे वादा किया गया था कि अगर के. सुरेंद्रन जीतते हैं, तो उन्हें मेंगलोर में वाइन पार्लर भी दिया जाएगा.

आपकाे बता दें कि सुंदरा ने मंजेश्वरम से बसपा (BSP) उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था और बाद में उसे वापस ले लिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया था.

वर्ष 2016 में सुंदरा ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और 467 वोट हासिल किए. तब के सुरेंद्रन महज 89 वोटों से हार गए थे.

इसे भी पढ़ें : केरल : कोडकारा हवाला मामले से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बता दें कि सुंदरा का यह खुलासा उन खबरों के बाद आया है कि जिसमें कोडकारा मनी लॉन्ड्रिंग (kodkara money laundering) मामले में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन से पूछताछ करने की बात कही गई है.

कासरगोड : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मंजेश्वरम (manjeshwaram) से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने वाले के सुंदरा ने खुलासा किया कि नामांकन (nomination) वापस लेने के लिए उन्हें पैसे और स्मार्टफोन दिए गए थे.

उन्हाेंने कहा मैंने नामांकन वापस लेने के लिए 15 लाख रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने 2.5 लाख रुपये और एक स्मार्टफोन दिया.

उन्हाेंने आराेप लगाया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंजेश्वरम से एनडीए के उम्मीदवार (NDA candidate) के. सुरेंद्रन ने फोन पर संपर्क किया था और उन्हें घर पर राशि पहुंचाई गई. इतना ही नहीं सुंदरा ने कहा कि उनसे वादा किया गया था कि अगर के. सुरेंद्रन जीतते हैं, तो उन्हें मेंगलोर में वाइन पार्लर भी दिया जाएगा.

आपकाे बता दें कि सुंदरा ने मंजेश्वरम से बसपा (BSP) उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था और बाद में उसे वापस ले लिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया था.

वर्ष 2016 में सुंदरा ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और 467 वोट हासिल किए. तब के सुरेंद्रन महज 89 वोटों से हार गए थे.

इसे भी पढ़ें : केरल : कोडकारा हवाला मामले से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बता दें कि सुंदरा का यह खुलासा उन खबरों के बाद आया है कि जिसमें कोडकारा मनी लॉन्ड्रिंग (kodkara money laundering) मामले में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन से पूछताछ करने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.