कोलकाता : बुनियादी ढांचे, अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं, आर्थिक विकास की कमी जैसी सभी परेशानियों के मद्देनजर भाजपा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक प्रचार अभियान का आयोजन करेगी, जिसमें ग्रेटर कोलकाता के 40 विधानसभा क्षेत्रों में 2000 से अधिक 'पोथो सभा' (नुक्कड़ सभाएं) होंगी.
भाजपा के विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य नेता भाजपा के दृष्टिकोण को साझा करने कोलकाता में रहने वाले लोगों तक पहुंचेंगे. प्रभावी रूप से आम जनता तक पहुंचने और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, इन बैठकों का आयोजन शाम को सामुदायिक केंद्रों में किया जाएगा.
इस अभियान का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को करेंगे. वह क्रमशः दमदम और बारानगर विधानसभा क्षेत्रों में शाम 7 बजे और 8:15 बजे पोथो सभाओं को संबोधित करेंगे.
पढ़ें :- ममता के प्रचार पर 24 घंटे की रोक, धरना पर बैठेंगी दीदी
बता दें कि कोलकाता भारत की सांस्कृतिक राजधानी है और इसने हमेशा भारत में साहित्य, आध्यात्मिकता, संगीत और सिनेमा की उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है. कोलकाता में बंगाली पुनर्जागरण के समय से, इस शहर में शानदार बदलाव हुए हैं. इन बदलावों से देश का उत्थान भी हुआ है. हालांकि, पहले की राज्य सरकारों द्वारा ज्यादा काम नहीं किए जाने के चलते, शहर और इसके लोग बुनियादी ढांचे, अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं, आर्थिक विकास की कमी और महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बढ़ती चिंताओं के चलते परेशानियों का सामना कर रहा है.