नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने अपने विरोधियों को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. ऐसा शायद इसलिए भी क्योंकि कई राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. भाजपा के निशाने पर लोकसभा चुनाव 2024 भी है. भारतीय जनता पार्टी अब केंद्र स्तर से भी बिहार के सुशासन और सुशासन बाबू पर सीधे-सीधे उंगली उठा रही है. इसके अलावा पार्टी में कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री के परिवार पर की गई टिप्पणी को भी बड़ा मुद्दा बना रही है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बातचीत में कहा कि अफसोस है कि बिहार की राजनीति में को लोग खुद को शुशाशन बाबू क्लेम करते थे, आज जंगलराज के द्योतक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Nagaland Assembly Election 2023: नगा शांति वार्ता जारी है, उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल रंग लाएगी: शाह
"बिहार की राजनीति में को लोग खुद को शुशाशन बाबू क्लेम करते थे, आज बिहार में जंगलराज आ गया है. आज बिहार भ्रष्ट कानून व्यवस्था और अपराधिक गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है. नीतीश कुमार न घर के रहेंगे न घाट के रहेंगे. 2024 में चुनाव के बाद तेजस्वी यादव उठाकर कोना में रख देंगे." -आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
आपराधिक गतिविधियों का अड्डा है बिहारः जेठुली की हिंसा हो या आरा की घटना एक के बाद एक घटनाओं ने बिहार की शासन व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है, जिसने विपक्षी पार्टियों को सवाल उठाने का मौका जरूर दे दिया है. इसमें बीजेपी भी पीछे नहीं रहना चाहती है. पार्टी बिहार की कानून व्यवस्था के बहाने अपने पुराने सहयोगी 'सुशाशन बाबू' यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रोज सवाल कर रही है. इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने नीतीश कुमार निशाना साधा. कहा कि कभी खुद को सुशान बाबू क्लेम किया करते थे, आज बिहार भ्रष्ट कानून व्यवस्था और अपराधिक गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है.
2024 के बाद नीतीश को बाहर कर देगी RJD: राजद और जदयू की कही गई बात 'घटनाओं को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा', जिसपर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो ये मुद्दे पहले क्यों नहीं उठ रहे थे, क्योंकि वहां कानून का राज था. आज बिहार अपराधिक घटनाओं से घिरता जा रहा है. प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. उन्होंने कहा की नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति की बात करते रहते लेकिन वास्तविकता ये है की वो न तो घर के रह गए न घाट के. नीतीश कुमार को 2024 में चुनाव के बाद तेजस्वी यादव उठाकर कोना में रख देंगे.
पीएम को लेकर कांग्रेस नेता का बयान छिछोरीपंतीः आरपी सिंह ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के प्रधानमंत्री पर दिए गए विवादित बयान का जबाव दिए. उन्होंने कहा कि आरपी सिंह ने कहा की कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को पहले सांप, बिच्छू, नेवला, मौत का सौदागर और चायवाला तक कहा, लेकिन वो राजनीति में हैं. लेकिन उनके पिता, जो राजनीति में भी नहीं रहे. उनके ऊपर टिप्पणी करना कांग्रेस की छिछोरीपंती है.