नई दिल्ली : तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा एक्शन मोड पर आ गई है. पिछले दिनों ग्रेटर हैदराबाद निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अच्छी जीत मिली थी, जिससे उत्साहित पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में और जोश भरने के लिए भाजपा ने इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में रखी है. ये बैठक दो-तीन जुलाई को होगी, लेकिन इसका आगाज 30 जून से ही कर दिया जाएगा. बैठक में प्रधानमंत्री समेत पार्टी के तमाम आला नेता तीन दिनों तक मौजूद रहेंगे. तेलंगाना के सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए प्रवास व्यवस्था भी करायी है, जहां पर 48 घंटे तक वे मौजूद रहेंगे.
इस बैठक का उद्देश्य जन भावनाओं को उनके बीच में रहकर देखना, समझना और उन मुद्दों को टटोलना है, जिन मुद्दों को लेकर पार्टी 2023 के चुनाव में अपनी जीत दर्ज कर सकती है. साथ ही 119 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के नेता रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे, ताकि लोगों से आत्मीयता बढ़ाई जा सके. यूं देखा जाए तो भाजपा का जनाधार पहली बार तेलंगाना में बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है. इससे पहले भाजपा के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे प्रदेश एक सपना मात्र था, लेकिन ग्रेटर हैदराबाद के निगम चुनाव में भाजपा को मिली अच्छी सफलता ने प्रदेश के नेताओं में भी जोश भर दिया है. इसी जोश को 2023 तक भाजपा बरकरार रखना चाहती हैं, जिसकी वजह से इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में बुलाई गई है.
जानकारी के मुताबिक, 119 राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के प्रवास कार्यक्रम के बाद एक जुलाई को पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसका नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस बैठक में गृह मंत्री समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे. गृह मंत्री अमित शाह एक जुलाई को हैदराबाद पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से होटल तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद दो और तीन जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें तमाम मुद्दों पर मंथन किया जाएगा.
बैठक में भाजपा शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद रहेंगे और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के आला नेता अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक कर सकते हैं.कार्यकारिणी की बैठक के दौरान राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव लाए जाएंगे. साथ ही तेलंगाना के मुद्दों को भी टटोला जाएगा. कार्यकारिणी के अंतिम दिन यानी कि तीन जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 की हुंकार भरेंगे.
पार्टी के राज्य प्रभारी तरुण चुग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि पार्टी पहले भी गृह मंत्री अमित शाह के कई कार्यक्रम वहां पर लगा चुकी है और हाल के दिनों में ही प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के सभी पार्षदों से भी मुलाकात की थी और उनसे वहां की समस्याओं के बारे में जाना था जिससे पार्षदों के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिला था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कई समस्याओं की अनदेखी कर रही है जिससे लोगों में राज्य सरकार के प्रति काफी असंतोष है और उन्हें उम्मीद है कि 2023 में कांग्रेस और टीआरएस दोनों से ही नाराज जनता बीजेपी की वहां पर सरकार बनाएगी