नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. अब उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम हमेशा साथ रहेगी. सनी देओल की ये सुरक्षा उनकी जान की खतरे को देखते हुए बढ़ाई गई है. वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत उनके साथ 11 जवान और 2 पीएसओ साथ रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्रालय ने आईबी की रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें सनी देओल की थ्रेट परसेप्शन की बात कही गई. इसी के आधार पर सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
यह भी पढ़ें-भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ कार और जेड श्रेणी की सुरक्षा
इस सुरक्षा के तहत सनी देओल के साथ 11 जवान और 2 पीएसओ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कहा जा रहा है कि सनी देओल ने जहां (गुरदासपुर) से सांसद हैं, वो पाकिस्तानी सीमा के निकट है, ऐसे में उनकी जान को खतरा लगातार बना रहता है.