कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जिस समय हिंसा बढ़ रही है, उस समय भारतीय जनता पार्टी सांसद लॉकेट चटर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा को वापस कर दिया है. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जब वह अपने कार्यकर्ताओं की रक्षा नहीं कर सकती तो उन्हें सुरक्षा नहीं चाहिए.
बीजेपी सांसद ने केंद्र सरकार को मेल लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी. चटर्जी ने मेल में लिखा कि पश्चिम बंगाल के लोग इतनी हिंसा का सामना कर रहे हैं और महिलाएं इस समय बहुत असुरक्षित हैं. आम लोगों के प्रतिनिधि के रूप में मैं अपने नागरिक को सुरक्षित करने में असमर्थ हूं, इसलिए मैं आपके द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा को वापस करना चाहती हूं. इस सेवा के लिए धन्यवाद.
बता दें, चटर्जी पश्चिम बंगाल के हुगली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. इस महीने की शुरुआत में भाजपा ने आरोप लगाया था कि चुनाव बाद हुई हिंसा में उसकी पार्टी के नौ कार्यकर्ता मारे गए हैं. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोपों का खंडन किया है.
वहीं, 7 मई को गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम ने हालातों का जायजा लेने के लिए दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर इलाके का दौरा भी किया था. बता दें, 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से कई जगहों पर हिंसा की कई घटनाएं हुई थीं.
(ANI)