ETV Bharat / bharat

Temjen on Rahul : तेमजेन इमना का फनी कमेंट, 'मेरे ट्वीट को पप्पू से न जोड़ें' - education minister nagaland

बीजेपी एमएलए तेमजेन इमना के नए ट्वीट ने सबको लोट-पोट कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया और बता दिया कि इसको किसी व्यक्ति से न जोड़ें. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स ने इसे कांग्रेस नेता से जोड़ दिया. उसके बाद उनके ट्वीट पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं.

BJP mla temjen imna
भाजपा विधायक तेमजेन इमना
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 5:38 PM IST

नई दिल्ली : नागालैंड के भाजपा विधायक तेमजेन इमना हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. इस बार जो उन्होंने ट्वीट किया है, इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है. लेकिन उनकी टिप्पणी को लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जोड़कर देख रहे हैं. उन्होंने बड़ा ही मजेदार ट्वीट किया है.

विधायक तेमजेन इमना ने ट्वीट किया कि जब मम्मी ने बोला था हमोवर्क अच्छे से किया करो, तब सुना नहीं, अब फल भुगतो. साथ ही उन्होंने इसके नीचे यह भी लिख दिया कि मेरे कहे गए इस शब्द से 'पप्पू' का कहीं भी दूर-दूर जिक्र नहीं है. इस वाक्य को उन्होंने बतौर डिस्क्लेमर लिखा है. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस ट्वीट पर खूब टिप्पणी कर रहे हैं. बहुत ने इसे राहुल गांधी से जोड़ दिया है.

  • जब Mummy ने बोला था Homework अच्छे से किया करो ! 😌

    तब सुना नहीं, अब फल भुक्तो...!!😜

    Disclaimer: मेरे कहे गए इस शब्द में, Pappu का दूर...दूर... तक कोई संबंध नहीं हैं। pic.twitter.com/C4NUIvaKB4

    — Temjen Imna Along (@AlongImna) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैसे आपको बता दें कि तेमजेन अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह समय-समय पर फनी कमेंट करते रहते हैं. उनके फॉलोअर्स में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. पीएम ने भी कई मौकों पर तेमजेन की तारीफ की है. एक बार तेमजेन ने राहुल गांधी की एक तस्वीर को साझा किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि फोटो तो अच्छी आई, कॉन्फिडेंस और पोज नेक्स्ट लेवल का है. पर उन्होंने लिखा कि कम के कम अपना कैप्शन तो खुद लिख लिया करें. जानकारी दे दें कि तेमजेन नागालैंड के एजुकेशन मिनिस्टर हैं. वह नागालैंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी हैं. नागालैंड में नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं.

ये भी पढ़ें : मंत्री ने दी सलाह, 'बढ़ती आबादी से हैं परेशान, तो मेरी तरह स्टे सिंगल की लीजिए शपथ'

नई दिल्ली : नागालैंड के भाजपा विधायक तेमजेन इमना हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. इस बार जो उन्होंने ट्वीट किया है, इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है. लेकिन उनकी टिप्पणी को लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जोड़कर देख रहे हैं. उन्होंने बड़ा ही मजेदार ट्वीट किया है.

विधायक तेमजेन इमना ने ट्वीट किया कि जब मम्मी ने बोला था हमोवर्क अच्छे से किया करो, तब सुना नहीं, अब फल भुगतो. साथ ही उन्होंने इसके नीचे यह भी लिख दिया कि मेरे कहे गए इस शब्द से 'पप्पू' का कहीं भी दूर-दूर जिक्र नहीं है. इस वाक्य को उन्होंने बतौर डिस्क्लेमर लिखा है. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस ट्वीट पर खूब टिप्पणी कर रहे हैं. बहुत ने इसे राहुल गांधी से जोड़ दिया है.

  • जब Mummy ने बोला था Homework अच्छे से किया करो ! 😌

    तब सुना नहीं, अब फल भुक्तो...!!😜

    Disclaimer: मेरे कहे गए इस शब्द में, Pappu का दूर...दूर... तक कोई संबंध नहीं हैं। pic.twitter.com/C4NUIvaKB4

    — Temjen Imna Along (@AlongImna) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैसे आपको बता दें कि तेमजेन अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह समय-समय पर फनी कमेंट करते रहते हैं. उनके फॉलोअर्स में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. पीएम ने भी कई मौकों पर तेमजेन की तारीफ की है. एक बार तेमजेन ने राहुल गांधी की एक तस्वीर को साझा किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि फोटो तो अच्छी आई, कॉन्फिडेंस और पोज नेक्स्ट लेवल का है. पर उन्होंने लिखा कि कम के कम अपना कैप्शन तो खुद लिख लिया करें. जानकारी दे दें कि तेमजेन नागालैंड के एजुकेशन मिनिस्टर हैं. वह नागालैंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी हैं. नागालैंड में नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं.

ये भी पढ़ें : मंत्री ने दी सलाह, 'बढ़ती आबादी से हैं परेशान, तो मेरी तरह स्टे सिंगल की लीजिए शपथ'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.