कटनी। मध्यप्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में सियासत का बाजार गरम है. राजनेताओं द्वारा लगातार बयानबाजियां भी की जा रही है. हालांकि बीजेपी के लिए यह चुनावी साल कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. पहले तो सीधी पेशाब कांड में बीजेपी की काफी किरकरी हुई. सीएम द्वारा पीड़ित के पैर धुलने के बाद लगा अब सीधी कांड का चैप्टर खत्म हो गया है, लेकिन यह मुद्दा फिर ताजा हो गया है. इन सब के बीच एक बार फिर ऐसा ही कुछ मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले से सामने आया है. जहां बीजेपी नेता संजय पाठक ने विवादित बयान दे दिया है.
संजय पाठक बोले क्या तुम पाकिस्तान से आए हो: दरअसल कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को स्थानीय विधायक संजय पाठक खिरवा से घुनौर के बीच महानदी पर बनने वाले पुल का भूमिपूजन करने पहुंचे थे. जहां भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक संजय पाठक ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगवाए. इस दौरान एक व्यक्ति ने वंदे मातरम का नारा नहीं लगाया, जिस पर संजय पाठक ने कहा "कि तुम क्या पाकिस्तान से आए हो? वंदे मातरम क्यों नहीं करता. साथ ही उन्होंने देशी अंदाज में कहा कि जो भारत माता जय ना बोले मैं जान जानिहो की वो भारत का नहीं पाकिस्तान का है."
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो: बीजेपी विधायक संजय पाठक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस बारे में जब बीजेपी विधायक से बात की गई तो उन्होंने "कहा कि मैं भूमि पूजन के कार्यक्रम में गया था. इस दौरान सभा की शुरूआत करने से पहले मैंने वंदे मातरम और भारत माता जय के जयकारे लगाए, ऐसे में सामने से भी जवाब आता है. जनता आपके जयकारे का जवाब देती है. ऐसे में एक पीले टी-शर्ट वाले व्यक्ति ने जयकारा नहीं लगाया तो मैंने उससे पूछ लिया क्या तुम पाकिस्तान से आए हो, जो जयकारे नहीं लगा रहे हो. जिस भूमि पर रहते हैं, जिस भूमि ने तुम्हे रहने के लिए घर दिया, परिवार, रिश्तेदार दिए, जिस मिट्टी ने खाने के लिए अन्न दिया, अगर अपनी उस भूमि का जयकारा नहीं करोगे तो क्या पाकिस्तान का करोगे."
यहां पढ़ें... |
विवादों में रहते हैं संजय पाठक: बता दें बीजेपी विधायक संजय पाठक अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले वे भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू कहकर चर्चा में आए थे. साल 2018 में जाति और धर्म को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा था कि उनके मुताबिक भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू कहे जाएंगे. भारत का हर व्यक्ति हिंदू है, चाहे वह किसी धर्म और जाति का हो. इसके अलावा अगस्त 2022 में एक बुजुर्ग को पीटने का आरोप भी संजय पाठक पर लग चुका है. साथ ही मई 2022 में एक रवि गुप्ता नाम के एक यूट्यूबर ने भी संजय पाठक पर अपहरण का आरोप लगाया था.