जयपुर : राजस्थान राज्य सहकारी बैंक यानी अपेक्स बैंक द्वारा बैंक के अध्यक्ष और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के 7 जिलों के कलेक्टरों को 250-250 ग्राम के चांदी के सिक्के बांटने के मामले सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'हम यही तो कह रहे हैं अशोक गहलोत की प्रदेश में लोग कोविड-19 के इलाज और राशन के लिए तरस रहे हैं और आपकी नाक के नीचे अफसर चांदी कूट रहे हैं. इसलिए तो आपके बेहतर प्रबंधन की मिसाल पूरे देश में दी जाती है. जरा इस खबर पर भी नजरें इनायत कीजिए सच क्या है'
वहीं, इस मामले में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने अनावश्यक खर्चों पर रोक लगा रखी है. फिर सहकारी बैंक द्वारा इस तरह से ओहदेदारों को घर बैठे चांदी का वितरण करना अन्नदाताओं की कमाई पर लूट मचाने जैसा है.
वायरल हुई सिक्के प्राप्त करने वालों की सूची
अपेक्स बैंक की आमसभा में शामिल बैंक अध्यक्ष, प्रशासक और पदाधिकारियों को जो चांदी के सिक्के बांटे गए, उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही जिन्हें ये सिक्के बांटे गए उनकी सूची भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बताया जा रहा है मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री के स्तर पर हुई सहकारिता विभाग की बैठक में भी इस मामले की जानकारी मांगी गई है. मामला तूल पकड़ने के बाद इक्का दुक्का पदाधिकारियों ने और प्रशासक रहे कलेक्टर ने उपहार में मिले चांदी के सिक्के लौटाने की पेशकश भी की.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में भिड़े भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ता, कई घायल
बता दें कि पिछले दिनों प्रमुख सचिव और अपेक्स बैंक के प्रशासक कुंजी लाल मीणा की अध्यक्षता में आम सभा हुई, जिसमें सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष और राज्य स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए. इन सभी को उपहार के स्वरूप 250-250 ग्राम के चांदी के सिक्के दिए गए. चांदी के सिक्के विभाग के कई सदस्यों को भी बांटे गए.
बैठक में 21 सदस्य ही शामिल हुए थे, लेकिन चांदी के सिक्के 40 से अधिक लोगों को बांट दिए गए. इनमें 7 कलेक्टर भी शामिल हैं, जिन्हें ये सिक्के उपहार स्वरूप दिए गए. ये सभी कलेक्टर केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रशासक के तौर पर शामिल हुए थे. हालांकि, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा से इस पूरे मामले में 2 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.