अलीगढ़: भाजपा नेता रूबी आसिफ खान नवरात्रि और रमजान एक साथ मनाएंगी. रूबी आसिफ खान ने नवरात्रि में व्रत और रमजान में रोजा रखने का एलान किया है. रूबी इससे पहले दुर्गा पूजा और गणेश चतुर्थी पूजा करने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी हैं. उन्हें ऐसा करने के लिए धमकी भी मिली थी. इसके बाद उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी.
रूबी आसिफ खान ने बताया कि इस बार रमजान और नवरात्रि एक साथ पड़ रहे हैं. वह एकता की पैरोकार हैं. ऐसे में व्रत और रोजा दोनों साथ रखेंगी. रोजा के लिए वह सहरी, अफतारी करेंगी और नमाज पढ़ेगी. वहीं, नवरात्रि के लिए उपवास रखकर पूजा अर्चना भी करेंगी. रूबी आसिफ खान ने इससे पहले शारदीय नवरात्रि पर पूजा के लिए घर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की थी. इस दौरान उन्होंने 9 दिन का व्रत रखकर शांति, खुशहाली और अमन-चैन के लिए प्रार्थना की थी.
वहीं, गणेश चतुर्थी पर भी उन्होंने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी और विसर्जन के लिए गंगा जी भी गई थीं. इसके बाद वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं. उन्हें धमकियां मिल रही थीं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. मूर्ति स्थापित करने को लेकर मौलाना उन्हें धमकी दे रहे थे. इस पर रूबी आसिफ खान ने बेबाकी से कट्टरपंथियों का जवाब दिया था. इस बीच रूबी आसिफ खान का फर्जी ट्विटर अकाउंट भी बनाया गया था, जिसे लेकर उन्होंने अलीगढ़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
रूबी आसिफ खान ने कहा, 'वह एकता और आपसी सौहार्द के लिए यह सब कर रही हैं. हम सब मिलजुल कर रहें. एक दूसरे का त्योहार मनाएं. कोई भेदभाव नहीं हो. सब भाई-भाई हैं.' अलीगढ़ के देहली गेट इलाके में कब्रिस्तान की दीवार को लेकर माहौल गरम होने पर उन्होंने कहा कि हमें आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम करना है. रूबी आसिफ खान ने चैत्र नवरात्रि की लोगों को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही हिंदू नव-वर्ष पर भी शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ेंः नवरात्रि के पहले दिन मां विंध्यवासिनी मंदिर में उमड़ी भीड़, विंध्याचल धाम की ये है मान्यता