ETV Bharat / bharat

'मंदिर जब बन जाएगा तो सोच जरा आगे क्या होगा', सुनिए मनोज तिवारी का नया चुनावी गाना

विधानसभा चुनाव में खासकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपनी मजबूत वापसी के लिए भाजपा भगवान राम के 'शरण' में जाती हुई दिख रही है. भाजपा नेता चुनावी गाना रिकॉर्ड कर रहे हैं और चुनावी गाने के बोल ही राम मंदिर से शुरू हो रहे हैं.

manoj-tiwari
मनोज तिवारी
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 3:43 PM IST

नई दिल्ली : इस विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी गीत तैयार किया जा रहा है. गाने के बोल कुछ ऐसे हैं जिससे भाजपा श्री राम की शरण में जाती हुई दिख रही है. चुनावी गाने के बोल ही राम मंदिर से शुरू हो रहे हैं.

मनोज तिवारी ने चुनावी गाना रिकॉर्ड किया

जाने-माने भोजपुरी कलाकार एवं गायक मनोज तिवारी, जो दिल्ली भाजपा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं, ने ऐसे ही एक चुनावी गीत की रिकॉर्डिंग की है. चुनावी गाना रिकॉर्ड करने के पहले मनोज तिवारी ने बताया कि वह पहली बार कन्हैया मित्तल के साथ कोई गाना गा रहे हैं. इस तरह यह उनके कैरियर का यह 4,994 वां गाना है और जल्दी ही वह 5,000 गाने गाने का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं.

गाने के बोल कुछ इस तरह हैं- एक तरफ मनोज तिवारी गाने का मुखड़ा सुनाते हुए कहते हैं 'मंदिर अब बनने लगा है' जिसे उनके सहायक कन्हैया मित्तल गाने की अगली पंक्ति बोलते हुए कहते हैं 'भगवा रंग चढ़ने लगा है' फिर मनोज तिवारी आगे गाते हैं 'मंदिर जब बन जाएगा तो सोच जरा आगे क्या होगा?'

पढ़ें :- चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च, 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा'

बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. इसी के साथ केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की बेचैनी भी बढ़ गई है. जहां उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपनी साख बचाए रखने का दबाव है. वहीं, पंजाब और गोवा में अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की चुनौती भी है. इस काम में भाजपा के सभी टॉप लीडर जी जान से जुटे हुए हैं.

नई दिल्ली : इस विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी गीत तैयार किया जा रहा है. गाने के बोल कुछ ऐसे हैं जिससे भाजपा श्री राम की शरण में जाती हुई दिख रही है. चुनावी गाने के बोल ही राम मंदिर से शुरू हो रहे हैं.

मनोज तिवारी ने चुनावी गाना रिकॉर्ड किया

जाने-माने भोजपुरी कलाकार एवं गायक मनोज तिवारी, जो दिल्ली भाजपा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं, ने ऐसे ही एक चुनावी गीत की रिकॉर्डिंग की है. चुनावी गाना रिकॉर्ड करने के पहले मनोज तिवारी ने बताया कि वह पहली बार कन्हैया मित्तल के साथ कोई गाना गा रहे हैं. इस तरह यह उनके कैरियर का यह 4,994 वां गाना है और जल्दी ही वह 5,000 गाने गाने का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं.

गाने के बोल कुछ इस तरह हैं- एक तरफ मनोज तिवारी गाने का मुखड़ा सुनाते हुए कहते हैं 'मंदिर अब बनने लगा है' जिसे उनके सहायक कन्हैया मित्तल गाने की अगली पंक्ति बोलते हुए कहते हैं 'भगवा रंग चढ़ने लगा है' फिर मनोज तिवारी आगे गाते हैं 'मंदिर जब बन जाएगा तो सोच जरा आगे क्या होगा?'

पढ़ें :- चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च, 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा'

बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. इसी के साथ केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की बेचैनी भी बढ़ गई है. जहां उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपनी साख बचाए रखने का दबाव है. वहीं, पंजाब और गोवा में अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की चुनौती भी है. इस काम में भाजपा के सभी टॉप लीडर जी जान से जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.