ETV Bharat / bharat

बीजेपी ने प्रवक्ताओं के लिए जारी किए नए दिशा निर्देश, अनुशासनहीनता बर्दाशत नहीं - भाजपा नेताओं का विवादास्पद बयान

नूपुर शर्मा और नवीन कुमार को विवादास्पद बयानों के चलते निष्कासित किए जाने के बाद पार्टी हाईकमान ने अपने प्रवक्ताओं और टीवी डिबेट में बैठने वाले सभी नेताओं को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

bjp-issued-new-guidelines-for-spokespersons
bjp-issued-new-guidelines-for-spokespersons
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बीजेपी के अंदर इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नूपुर शर्मा और नवीन कुमार को विवादास्पद बयानों के चलते निष्कासित किए जाने के बाद पार्टी हाईकमान ने अपने प्रवक्ताओं और टीवी डिबेट में बैठने वाले सभी नेताओं को नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश में कहा गया है कि सार्वजनिक मंच पर अपनी बात रखते समय न सिर्फ भाषा का ध्यान रखें, बल्कि पार्टी की गाइड लाइन विशेष रूप से ध्यान रखें. किसी भी तरह की लापरवाही, गलत बयानबाजी और अनुशासनहीनता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बीते दिनों बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल पर डिबेट के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बयान दिया था. दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने भी सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला आपत्तिजनक ट्वीट किया था. इसके बाद पूरे मामले ने विवाद का रूप ले लिया. इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया.

बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया.
बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया.

ये भी पढ़ें : प्रवक्ताओं को सस्पेंड कर बीजेपी ने क्या संदेश दिया, कहीं 'टैक्टिकल चेंज' की तैयारी तो नहीं !

अब बीजेपी हाई कमान ने अपने नेताओं प्रवक्ताओं मीडिया पैनलिस्ट और टीवी डिबेट में बैठने वाले नेताओ को बेहद सख़्त दिशा निर्देश जारी किया है. बीजेपी ने यह कह दिया है कि सभी नेता टीवी डिबेट में या फिर मीडिया के सामने बयान देते समय बेहद सोच समझकर अपनी बात रखें. पार्टी गाइडलाइंस के अनुसार ही अपना बयान दें. संगठन के द्वारा कोई भी लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बीजेपी के अंदर इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नूपुर शर्मा और नवीन कुमार को विवादास्पद बयानों के चलते निष्कासित किए जाने के बाद पार्टी हाईकमान ने अपने प्रवक्ताओं और टीवी डिबेट में बैठने वाले सभी नेताओं को नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश में कहा गया है कि सार्वजनिक मंच पर अपनी बात रखते समय न सिर्फ भाषा का ध्यान रखें, बल्कि पार्टी की गाइड लाइन विशेष रूप से ध्यान रखें. किसी भी तरह की लापरवाही, गलत बयानबाजी और अनुशासनहीनता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बीते दिनों बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल पर डिबेट के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बयान दिया था. दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने भी सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला आपत्तिजनक ट्वीट किया था. इसके बाद पूरे मामले ने विवाद का रूप ले लिया. इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया.

बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया.
बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया.

ये भी पढ़ें : प्रवक्ताओं को सस्पेंड कर बीजेपी ने क्या संदेश दिया, कहीं 'टैक्टिकल चेंज' की तैयारी तो नहीं !

अब बीजेपी हाई कमान ने अपने नेताओं प्रवक्ताओं मीडिया पैनलिस्ट और टीवी डिबेट में बैठने वाले नेताओ को बेहद सख़्त दिशा निर्देश जारी किया है. बीजेपी ने यह कह दिया है कि सभी नेता टीवी डिबेट में या फिर मीडिया के सामने बयान देते समय बेहद सोच समझकर अपनी बात रखें. पार्टी गाइडलाइंस के अनुसार ही अपना बयान दें. संगठन के द्वारा कोई भी लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.