रांची: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सोमवार को रांची के कोतवाली थाना में कर्नाटक के भाजपा विधायक मणिकांत राठौड़ और राजस्थान के भाजपा नेता मदन दिलावर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसे भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर व मणिकांत राठौर के खिलाफ एफआईआर
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया था जिसके आलोक में आवेदन दिया गया है.
प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि संविधान को कुचलने का काम भाजपा और उसके नेता कर रहे हैं. कर्नाटक जैसे राज्य में AICC के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कर्नाटक के चितपुर से भाजपा उम्मीदवार और विधायक मणिकांत राठौड़ और राजस्थान के मदन दिलावर ने जान से मारने की धमकी दी है वैसे में कोई कांग्रेसी चुप नहीं बैठने वाला है.
क्या है पूरा मामला: कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ का एक ऑडियो वायरल हुआ है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला का आरोप था कि जिस ऑडियो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जान से मारने की धमकी दी गई है और अपशब्द बोला गया था वह आवाज भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ की हैं.
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था कि भाजपा उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या कराना चाहती है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भी इस मुद्दे को उठाया था और दावा किया गया था कि ऑडियो क्लिप में जो आवाज है वह भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ की है. इस ऑडियो में खड़गे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया था.