हैदराबाद: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी की नीति लोगों के बीच नफरत भड़काना और राजनीतिक लाभ लेना है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने बीजेपी द्वारा फैलायी गयी नफरत को देखा. भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाने पर उनके खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज किये गये हैं. इस क्रम में सांसद आवास से निकाले जाने पर भी उन्हें कोई दुख नहीं हुआ.
राहुल गांधी ने कहा कि देश के सभी लोगों के दिलों में उनका घर है. राहुल ने हैदराबाद के नामपल्ली में आयोजित कांग्रेस की कॉर्नर मीटिंग में भाग लिया और यहां जनता को संबोधित किया. इस मौके पर राहुल ने बीजेपी की आलोचना की, जिसने उनके खिलाफ 24 मामले दर्ज किए, लेकिन भ्रष्ट केसीआर के खिलाफ एक भी मामला नहीं दर्ज किया. उन्होंने कहा कि बीआरएस ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए सभी बिलों का समर्थन किया है.
राहुल ने आरोप लगाया कि कालेश्वरम परियोजना में करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ. उस भ्रष्टाचार के कारण मेदिगड्डा परियोजना ध्वस्त हो गयी. उन्होंने वादा किया कि अगर इसी क्रम में बीआरएस को वोट दिया गया, तो कुलीनों की सरकार दोबारा आएगी. कांग्रेस जीतेगी तो जनता की सरकार आएगी. राहुल ने कहा कि इसी क्रम में कांग्रेस सरकार ने ही हैदराबाद को मेट्रो रेल परियोजना आवंटित की थी.
उन्होंने दावा किया कि यह उनकी पार्टी थी, जिसने हैदराबाद को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिया. यह कांग्रेस पार्टी ही थी, जिसने बाहरी रिंग रोड परियोजना को मंजूरी दी थी. इस अवसर पर, यदि हम सत्ता में आते हैं, तो हम केसीआर द्वारा गरीबों से चुराए गए एक-एक रुपये को इकट्ठा करेंगे और इसे गरीबों की जेब में वापस डालेंगे. 400 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. किसानों और बटाईदारों को 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से किसान आश्वासन दिया जाएगा.
राहुल ने कहा कि युवा विकासम के तहत छात्रों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. महिलाओं के खाते में हर महीने 2,500 रुपये जमा किये जायेंगे. दूसरी ओर, राहुल ने भारतीय जनता पार्टी पर यह तय करने का आरोप लगाया कि एमआईएम उम्मीदवारों को कहां चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि एमआईएम के उम्मीदवार वहीं चुनाव लड़ेंगे जहां भाजपा ने उन्हें कहा है. उन्होंने कहा कि एमआईएम कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी, बीआरएस और एमआईएम एक टीम हैं और ये सभी मिलकर काम करते हैं. राहुल ने कहा कि भाजपा की नीति लोगों के बीच नफरत भड़काना और राजनीतिक लाभ प्राप्त करना है. मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीजेपी द्वारा फैलाई गई नफरत देखी. उस पार्टी पर सवाल उठाने पर मेरे ऊपर 24 मुकदमे दर्ज कर दिए गए. भ्रष्ट केसीआर के खिलाफ एक भी मामला नहीं है. एमआईएम के उम्मीदवार कहां से लड़ेंगे ये बीजेपी तय करती है. बीजेपी, बीआरएस और एमआईएम एक टीम हैं.