लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के 4 नए एमएलसी (MLC) ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम बुधवार सुबह 10.30 बजे शुरु हुआ. विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने नव मनोनीत विधान परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. विधान भवन के सभागार में शपथ लेने वालों में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, चौधरी वीरेंद्र सिंह और गोपाल अंजान शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा के टंडन हाल में संपन्न हुआ.
पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी देते हुए चार विधान परिषद सदस्यों को मनोनीत करने का काम किया था. इनमें से एक विधान परिषद सदस्य जितिन प्रसाद को योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. बुधवार को विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सभी नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित मंत्री सुरेश खन्ना, महेंद्र सिंह सहित कई मंत्री और नेता उपस्थित रहे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद की शपथ ग्रहण करने वाले सभी मा. सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का अनुभव, परिश्रम और कौशल 'अंत्योदय' के लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोगी सिद्ध होगा. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनंत मंगलकामनाएं.
इसे भी पढ़ें- खाद की कालाबाजारी सख्ती से रोकने के सीएम योगी ने दिए जिलाधिकारियों को निर्देश
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओमप्रकाश राजभर के साथ रैली को लेकर हुए सवाल पर कहा कि कोई रैली करें, चाहे रैला करें. बीजेपी सरकार फिर आ रही है और 320 से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी सरकार फिर बनेगी. यह लोग चुनाव हारने के लिए फिर आ रहे हैं.