दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई के प्रेम शुक्ल और दिल्ली की शाजिया इल्मी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस नियुक्ति के आदेश दिए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रेम शुक्ल और शाजिया इल्मी की नियुक्ति पर मुहर लगाई है. दोनों सदस्य मीडिया में भाजपा के रुख का बचाव करते और विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के रुख को मजबूती से रखते हुए दिखाई देते रहे हैं.इस समय पार्टी के 25 राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं जिनमें मीडिया विभाग के प्रमुख और मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी शामिल हैं.
कौन हैं प्रेम शुक्ल ?
प्रेम शुक्ल शिवसेना के मुखपत्र 'दोपहर का सामना' के संपादक रहे हैं. साल 2016 में ये बीजेपी में शामिल हुए थे. प्रेम शुक्ल कई मंचों पर बीजेपी का प्रवक्ता के रूप में नजर आते हैं. अब पार्टी की तरफ से उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है.
कौन हैं शाजिया इल्मी ?
शाजिया इल्मी टीवी पत्रकार रह चुकी हैं और आम आदमी पार्टी की टिकट लोकसभा चुनाव 2014 में गाजियाबाद से चुनाव लड़ चुकी हैं. उ्न्हें बीजेपी के वीके सिंह से हार मिली थी. जिसके बाद उन्होंने आम आदमी का साथ छोड़ दिया था और साल 2015 में बीजेपी का दामन थाम लिया था.