तेजपुर : असम विधानसभा चुनाव में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने माजुली में कांग्रेस उम्मीदवार राजीव लोचन पेगू को हराया वहीं, तेजपुर की पांचों सीटों पर भाजपा और एजीपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
बरछला विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मौजूदा विधायक गणेश कुमार लिंबु ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार राम प्रसाद शर्मा को 17,492 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती.
गणेश कुमार लिंबु को कुल 64148 वोट मिले हैं, जबकि आरपी शर्मा को 46,656 वोट मिले हैं. रंगापारा से भाजपा उम्मीदवार कृष्ण कमल तांती ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत हजारिका को 22,156 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती. तेजपुर सीट एजीपी उम्मीदवार पृथ्वीराज राभा ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अनुज कुमार को 9853 वोटों के अंतर से हराकर जीती.
सोतिया सीट पद्मा हजारिका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी प्राणेश्वर बसुमतारी को 23, 546 मतों के बड़े अंतर से जीती है.
ढेकियाजुली सीट पर मौजूदा भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंघल ने कांग्रेस के उम्मीदवार बेनुधर नाथ को 34 837 वोटों के बड़े अंतर से हराया. अशोक सिंहल को कुल 93329 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार बेनुधर नाथ को 58492 वोट मिले.
जीत के बाद सिंघल ने कहा कि ईमानदारी से विकास कार्यों को अंजाम देने से जीत मिली.
पढ़ें- असम के लोगों ने एनडीए के विकास के एजेंडे को दिया आशीर्वाद : प्रधानमंत्री
गणेश कुमार ने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित थी क्योंकि कोई चुनौती नहीं थी, उन्होंने कहा कि मैंने निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है, जिसके लिए लोगों ने मुझे एक बार फिर से प्रतिनिधि के रूप में स्वीकार किया है.