ETV Bharat / bharat

10 राज्यों में बर्ड फ्लू संक्रमण, गिरिराज बोले- घबराने की जरूरत नहीं

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:14 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 9:03 PM IST

देश के दस राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, इस बीमारी ने अब तक किसी इंसान को प्रभावित नहीं किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है. हम सबको अफवाह से बचने की जरूरत है. हमारे संवाददाता शशांक ने उनसे खास बातचीत की है.

बर्ड फ्लू का कहर
बर्ड फ्लू का कहर

नई दिल्ली : देश में बर्ड फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान में रविवार को 428 पक्षियों की मौत दर्ज हुई है, जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,950 पहुंच गया है, इनमें 2,289 कौए, 170 मोर, 156 कबूतर और 335 अन्य पक्षियों की मौत हुई है. बर्ड फ्लू से ज्यादातर कौओं की मौत हो रही है. केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बर्ड फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है. अब तक किसी भी आदमी में इसके लक्षण नहीं दिखे हैं. मीट, अंडे को अच्छे से पकाकर खाएं. उन्होंने विश्व पशु संगठन का हवाला देते हुए कहा कि चिकन खाने से कोई दिक्कत नहीं होगी. सभी से मेरा आग्रह है कि इसपर अफवाह फैलाने से बचें. बर्ड फ्लू को लेकर देश में पैनिक सा बन गया है.

बर्ड फ्लू पर प्रतिक्रिया देते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा कि यह प्रवासी पक्षियों से जंगली पक्षियों में आता है. जंगली पक्षियों से कमर्शियल बर्ड में प्रवेश कर जाता है. राज्यों की हम हर संभव मदद कर रहे हैं. कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं. अक्टूबर में ही हमने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी थी. राज्य जितना जल्दी नियंत्रण पा लें, उतना अच्छा रहेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को बंद कर दिया है, जिससे देश में हाहाकार मच गया है.

सभी राज्यों को भेजी बर्ड फ्लू की गाइडलाइन
गिरिराज ने कहा कि हमारे मंत्रालय के सचिव ने दिल्ली सहित सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर बर्ड फ्लू की गाइडलाइन भेजी है. पत्र में ये भी लिखा है कि बर्ड फ्लू को लेकर खौफ पैदा न करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा गाजीपुर मुर्गा मंडी बंद करने से पोल्ट्री के किसानों की कमर टूट गई है. इससे मक्के के किसान भी बर्बाद हो गए क्योंकि पोल्ट्री और मक्का एक दूसरे के पूरक हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को मैं पत्र लिख रहा हूं कि इस तरह का कोई निर्णय मत लीजिए, जिससे पैनिक फैल जाए. मैं कहना चाहता हूं कि 2006 में पहली बार देश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी थी और आज तक किसी भी आदमी में यह ट्रांसफर नहीं हुआ है.

दिल्ली : 8 नमूनों की पुष्टि

देश में बढ़ रहा बर्ड फ्लू का खतरा, दिल्ली में 8 नमूनों में हुई पुष्टि
दिल्ली सरकार के एनिमल हसबैंडरी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मरी हुई बत्तखों और कौवों के 8 सैम्पल्स भोपाल भेजे गए थे और इन सभी सैम्पल्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

मध्यप्रदेश के 18 जिलों तक पहुंचा बर्ड फ्लू
मध्यप्रदेश में कौओं की मौत बर्ड फ्लू के चलते हो रही है, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट से हुआ है. राज्य में बर्ड फ्लू का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक 18 जिलों के पक्षियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है.
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रदेश में अब तक 18 जिलों- इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोकनगर, दतिया और बड़वानी में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.
प्रदेश के विभिन्न जिलों से 328 सैम्पल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (एनआईएचएसएडी) जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. अलीराजपुर जिले से भेजे गये नमूनों में बर्ड फ्लू वायरस नहीं पाया गया है. सभी जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही राज्य और केन्द्र शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार की जा रही है.

कुक्कुट कारोबार एक सप्ताह के लिए बंद
बर्ड फ्लू के कारण ही केरल सहित अन्य दक्षिण भारत के राज्यों से कुक्कुट सामग्री के परिवहन को प्रतिबंधित किया गया है. वहीं इंदौर, नीमच व आगर मालवा के चिन्हित स्थानों पर कुक्कुट कारोबार को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है.

पोल्ट्री फार्मो की जैव-सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
केंद्र सरकार बर्ड फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर नजर राज्यों को पोल्ट्री फार्मो की जैव-सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्रालय ने बीते रविवार को बताया कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से जलाशयों, पक्षियों के बाजार, चिड़ियाखाना और पोल्ट्री फार्मो की निगरानी बढ़ाने और पोल्ट्री फार्मो की जैव-सुरक्षा कड़ी करने का आग्रह किया गया.

जागरूकता फैलाने का आग्रह
मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्यों से पक्षियों के इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू के संबंध में भ्रामक सूचना से दूर रहने और लोगों में जागरूकता फैलाने का भी आग्रह किया गया है.

हरियाणा सरकार ने नौ रैपिड रिस्पांस टीम तैनात की
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पंचकूला जिला स्थित दो पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने नौ रैपिड रिस्पांस टीम तैनात कर दी और वहां रोकथाम के उपायों को अमल में लाया जा रहा है.

गुजरात, राजस्थान, हिमाचल का हाल
मंत्रालय ने बताया कि गुजरात के सूरत, और राजस्थान के सिरोही जिला में भी कौव्वा/जंगली पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से फिर 86 कौव्वों और दो बगुलों की असामान्य मौत की रिपोर्ट है. इसके अलावा, जंगली पक्षियों की असामान्य मौत की रिपोर्ट नाहन, बिलासपुर और मंडी से भी मिली है और नमूने निर्धारित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं.

बर्ड फ्लू की पुष्टि
केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली और महाराष्ट्र से लिए गए नमूनों की रिपोर्ट की पुष्टि कर दी गई है. गुजरात में भी बर्ड फ्लू मिला है.

महाराष्ट्र के परभणी में 800 पक्षियों की मौत
महाराष्ट्र के परभणी जिले में 800 पक्षियों की मौत हो गई है. नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे की प्रयोगशाला में भेजा गया था, बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. नागपुर, मुंबई और लातूर जिलों में कौवे, तोते, मुर्गियां और बगुले भी मरे मिले हैं. ठाणे, बीड रत्नागिरी जिले के दापोली में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

देहरादून में 165 पक्षियों की मौत
उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव वार्डन जे.एस. सुहाग ने जानकारी दी कि देहरादून में एक दिन में 165 पक्षियों की मौत हुई. पक्षियों के सैंपल भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) बरेली भेज दिए गए हैं.

चंडीगढ़ में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री कम
चंडीगढ़ में बर्ड फ्लू की चेतावनी के बाद पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री कम हो गई है. एक चिकन विक्रेता ने बताया, 5-6 दिन से जबसे बर्ड फ्लू की शुरुआत हुई है, लोग काफी डरे हुए हैं. इस बाजार में बहुत भीड़ होती थी, लेकिन अब कस्टमर बहुत कम आ रहे हैं. काम बहुत कम हो गया है. रेट कम होने के बाद भी लोग चिकन नहीं खा रहे हैं.

अलर्ट पर लखनऊ चिड़िया घर
कानपुर का असर राजधानी लखनऊ में भी दिख रहा है, यहां सबसे ज्यादा चिंता लखनऊ चिड़ियाघर को लेकर है. बर्ड फ्लू के बढ़ते दायरे के बाद नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान अलर्ट पर है. चिड़ियाघर में सभी पक्षियों के बाड़े को सैनिटाइज किया जा रहा है. अंदर बाहर चूना छिड़का जा रहा. इतना ही नहीं पक्षियों के खाने में खास सावधानी बरती जा रही. एहतियातन खाने में विटामिन और मिनरल की मात्रा बढ़ा दी गई.

केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश
केंद्र सरकार बर्ड फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर नजर राज्यों को पोल्ट्री फार्मो की जैव-सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से जलाशयों, पक्षियों के बाजार, चिड़ियाखाना और पोल्ट्री फार्मो की निगरानी बढ़ाने और पोल्ट्री फार्मो की जैव-सुरक्षा कड़ी करने का आग्रह किया गया.

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्यों से पक्षियों के इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू के संबंध में भ्रामक सूचना से दूर रहने और लोगों में जागरूकता फैलाने का भी आग्रह किया गया है.

राजस्थानः 13 जिलों में हुई पुष्टि
रविवार को 428 पक्षियों की मौत हुई. जिनमें 326 कौए, 18 मोर, 34 कबूतर और 50 अन्य पक्षी शामिल हैं. राजस्थान के 13 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, 11 जिलों से भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. 10 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 13 जिलों में 51 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच में सिरोही और प्रतापगढ़ से भेजे गए सैंपल भी पॉजिटिव आए हैं.

जयपुर में रविवार को 155 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें 148 कौए, 4 मोर, 1 कबूतर और 2 अन्य पक्षी शामिल हैं. जयपुर में अब तक 508 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 468 कौए शामिल हैं. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो जयपुर में 155, अलवर में 3, दौसा में 2, झुंझुनू में 2, सीकर में 46, भीलवाड़ा में 4, नागौर में 6, टोंक में 5, भरतपुर में 9, करौली में 1, सवाई माधोपुर में 7, चूरू में 8, जोधपुर में 17, बाड़मेर में 11, जैसलमेर में 5, जालोर में 6, पाली में 11, सिरोही में 2, कोटा में 33, बारां में 14, बूंदी में 11, झालावाड़ में 26, चित्तौड़गढ़ में 39 और राजसमंद में 5 पक्षियों की मौत हुई है.

पढ़ें : कई राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी

पशुपालन विभाग, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हैं. पोल्ट्री फार्म पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सबसे पहले झालावाड़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. 25 दिसंबर को पहली बार झालावाड़ में कौओं के मरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 27 दिसंबर भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रदेश के सभी चिड़िया घरों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मृत पक्षियों के डिस्पोजल और सैंपल कलेक्शन के दौरान पूर्ण सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं.

कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक
यूपी में बर्ड फ्लू की एंट्री कानपुर से हुई, जहां चिड़ियाघर में चार मरे पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद चिड़ियाघर को सील कर दिया गया. कानपुर चिड़ियाघर में दो दिनों में 10 पक्षी मरे मिले. अब उस बाड़े के सभी पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए हैं. कानपुर प्रशासन ने पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया, जहां लोगों के आने पर भी मनाही है.

हरियाणा में दो पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पंचकूला जिला स्थित दो पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने नौ रैपिड रिस्पांस टीम तैनात कर दी और वहां रोकथाम के उपायों को अमल में लाया जा रहा है.

झारखंड के दुमका में कई पक्षी मृत मिले

झारखंड के दुमका में कई पक्षी मृत मिले.

झारखंड में दुमका के पोखरिया गांव में काफी संख्या में कौवा और मैना मृत पाए गए. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पोखरिया गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि सैंपल जांच के लिए रांची भेजा जाएगा.

देश के अन्य राज्यों का हाल
मंत्रालय ने बताया कि गुजरात के सूरत, और राजस्थान के सिरोही जिला में भी कौव्वा/जंगली पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से फिर 86 कौव्वों और दो बगुलों की असामान्य मौत की रिपोर्ट है. इसके अलावा, जंगली पक्षियों की असामान्य मौत की रिपोर्ट नाहन, बिलासपुर और मंडी से भी मिली है और नमूने निर्धारित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं.

दिल्ली से लिए गए नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. वहीं, छत्तीसगढ़ के बलोद जिला से लिया गया कोई भी नमूना पॉजिटिव नहीं निकला.

नई दिल्ली : देश में बर्ड फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान में रविवार को 428 पक्षियों की मौत दर्ज हुई है, जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,950 पहुंच गया है, इनमें 2,289 कौए, 170 मोर, 156 कबूतर और 335 अन्य पक्षियों की मौत हुई है. बर्ड फ्लू से ज्यादातर कौओं की मौत हो रही है. केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बर्ड फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है. अब तक किसी भी आदमी में इसके लक्षण नहीं दिखे हैं. मीट, अंडे को अच्छे से पकाकर खाएं. उन्होंने विश्व पशु संगठन का हवाला देते हुए कहा कि चिकन खाने से कोई दिक्कत नहीं होगी. सभी से मेरा आग्रह है कि इसपर अफवाह फैलाने से बचें. बर्ड फ्लू को लेकर देश में पैनिक सा बन गया है.

बर्ड फ्लू पर प्रतिक्रिया देते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा कि यह प्रवासी पक्षियों से जंगली पक्षियों में आता है. जंगली पक्षियों से कमर्शियल बर्ड में प्रवेश कर जाता है. राज्यों की हम हर संभव मदद कर रहे हैं. कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं. अक्टूबर में ही हमने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी थी. राज्य जितना जल्दी नियंत्रण पा लें, उतना अच्छा रहेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को बंद कर दिया है, जिससे देश में हाहाकार मच गया है.

सभी राज्यों को भेजी बर्ड फ्लू की गाइडलाइन
गिरिराज ने कहा कि हमारे मंत्रालय के सचिव ने दिल्ली सहित सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर बर्ड फ्लू की गाइडलाइन भेजी है. पत्र में ये भी लिखा है कि बर्ड फ्लू को लेकर खौफ पैदा न करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा गाजीपुर मुर्गा मंडी बंद करने से पोल्ट्री के किसानों की कमर टूट गई है. इससे मक्के के किसान भी बर्बाद हो गए क्योंकि पोल्ट्री और मक्का एक दूसरे के पूरक हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को मैं पत्र लिख रहा हूं कि इस तरह का कोई निर्णय मत लीजिए, जिससे पैनिक फैल जाए. मैं कहना चाहता हूं कि 2006 में पहली बार देश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी थी और आज तक किसी भी आदमी में यह ट्रांसफर नहीं हुआ है.

दिल्ली : 8 नमूनों की पुष्टि

देश में बढ़ रहा बर्ड फ्लू का खतरा, दिल्ली में 8 नमूनों में हुई पुष्टि
दिल्ली सरकार के एनिमल हसबैंडरी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मरी हुई बत्तखों और कौवों के 8 सैम्पल्स भोपाल भेजे गए थे और इन सभी सैम्पल्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

मध्यप्रदेश के 18 जिलों तक पहुंचा बर्ड फ्लू
मध्यप्रदेश में कौओं की मौत बर्ड फ्लू के चलते हो रही है, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट से हुआ है. राज्य में बर्ड फ्लू का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक 18 जिलों के पक्षियों में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है.
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रदेश में अब तक 18 जिलों- इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोकनगर, दतिया और बड़वानी में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.
प्रदेश के विभिन्न जिलों से 328 सैम्पल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (एनआईएचएसएडी) जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. अलीराजपुर जिले से भेजे गये नमूनों में बर्ड फ्लू वायरस नहीं पाया गया है. सभी जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही राज्य और केन्द्र शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार की जा रही है.

कुक्कुट कारोबार एक सप्ताह के लिए बंद
बर्ड फ्लू के कारण ही केरल सहित अन्य दक्षिण भारत के राज्यों से कुक्कुट सामग्री के परिवहन को प्रतिबंधित किया गया है. वहीं इंदौर, नीमच व आगर मालवा के चिन्हित स्थानों पर कुक्कुट कारोबार को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है.

पोल्ट्री फार्मो की जैव-सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
केंद्र सरकार बर्ड फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर नजर राज्यों को पोल्ट्री फार्मो की जैव-सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्रालय ने बीते रविवार को बताया कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से जलाशयों, पक्षियों के बाजार, चिड़ियाखाना और पोल्ट्री फार्मो की निगरानी बढ़ाने और पोल्ट्री फार्मो की जैव-सुरक्षा कड़ी करने का आग्रह किया गया.

जागरूकता फैलाने का आग्रह
मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्यों से पक्षियों के इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू के संबंध में भ्रामक सूचना से दूर रहने और लोगों में जागरूकता फैलाने का भी आग्रह किया गया है.

हरियाणा सरकार ने नौ रैपिड रिस्पांस टीम तैनात की
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पंचकूला जिला स्थित दो पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने नौ रैपिड रिस्पांस टीम तैनात कर दी और वहां रोकथाम के उपायों को अमल में लाया जा रहा है.

गुजरात, राजस्थान, हिमाचल का हाल
मंत्रालय ने बताया कि गुजरात के सूरत, और राजस्थान के सिरोही जिला में भी कौव्वा/जंगली पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से फिर 86 कौव्वों और दो बगुलों की असामान्य मौत की रिपोर्ट है. इसके अलावा, जंगली पक्षियों की असामान्य मौत की रिपोर्ट नाहन, बिलासपुर और मंडी से भी मिली है और नमूने निर्धारित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं.

बर्ड फ्लू की पुष्टि
केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली और महाराष्ट्र से लिए गए नमूनों की रिपोर्ट की पुष्टि कर दी गई है. गुजरात में भी बर्ड फ्लू मिला है.

महाराष्ट्र के परभणी में 800 पक्षियों की मौत
महाराष्ट्र के परभणी जिले में 800 पक्षियों की मौत हो गई है. नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे की प्रयोगशाला में भेजा गया था, बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. नागपुर, मुंबई और लातूर जिलों में कौवे, तोते, मुर्गियां और बगुले भी मरे मिले हैं. ठाणे, बीड रत्नागिरी जिले के दापोली में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

देहरादून में 165 पक्षियों की मौत
उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव वार्डन जे.एस. सुहाग ने जानकारी दी कि देहरादून में एक दिन में 165 पक्षियों की मौत हुई. पक्षियों के सैंपल भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) बरेली भेज दिए गए हैं.

चंडीगढ़ में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री कम
चंडीगढ़ में बर्ड फ्लू की चेतावनी के बाद पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री कम हो गई है. एक चिकन विक्रेता ने बताया, 5-6 दिन से जबसे बर्ड फ्लू की शुरुआत हुई है, लोग काफी डरे हुए हैं. इस बाजार में बहुत भीड़ होती थी, लेकिन अब कस्टमर बहुत कम आ रहे हैं. काम बहुत कम हो गया है. रेट कम होने के बाद भी लोग चिकन नहीं खा रहे हैं.

अलर्ट पर लखनऊ चिड़िया घर
कानपुर का असर राजधानी लखनऊ में भी दिख रहा है, यहां सबसे ज्यादा चिंता लखनऊ चिड़ियाघर को लेकर है. बर्ड फ्लू के बढ़ते दायरे के बाद नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान अलर्ट पर है. चिड़ियाघर में सभी पक्षियों के बाड़े को सैनिटाइज किया जा रहा है. अंदर बाहर चूना छिड़का जा रहा. इतना ही नहीं पक्षियों के खाने में खास सावधानी बरती जा रही. एहतियातन खाने में विटामिन और मिनरल की मात्रा बढ़ा दी गई.

केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश
केंद्र सरकार बर्ड फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर नजर राज्यों को पोल्ट्री फार्मो की जैव-सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से जलाशयों, पक्षियों के बाजार, चिड़ियाखाना और पोल्ट्री फार्मो की निगरानी बढ़ाने और पोल्ट्री फार्मो की जैव-सुरक्षा कड़ी करने का आग्रह किया गया.

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्यों से पक्षियों के इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू के संबंध में भ्रामक सूचना से दूर रहने और लोगों में जागरूकता फैलाने का भी आग्रह किया गया है.

राजस्थानः 13 जिलों में हुई पुष्टि
रविवार को 428 पक्षियों की मौत हुई. जिनमें 326 कौए, 18 मोर, 34 कबूतर और 50 अन्य पक्षी शामिल हैं. राजस्थान के 13 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, 11 जिलों से भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. 10 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 13 जिलों में 51 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच में सिरोही और प्रतापगढ़ से भेजे गए सैंपल भी पॉजिटिव आए हैं.

जयपुर में रविवार को 155 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें 148 कौए, 4 मोर, 1 कबूतर और 2 अन्य पक्षी शामिल हैं. जयपुर में अब तक 508 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 468 कौए शामिल हैं. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो जयपुर में 155, अलवर में 3, दौसा में 2, झुंझुनू में 2, सीकर में 46, भीलवाड़ा में 4, नागौर में 6, टोंक में 5, भरतपुर में 9, करौली में 1, सवाई माधोपुर में 7, चूरू में 8, जोधपुर में 17, बाड़मेर में 11, जैसलमेर में 5, जालोर में 6, पाली में 11, सिरोही में 2, कोटा में 33, बारां में 14, बूंदी में 11, झालावाड़ में 26, चित्तौड़गढ़ में 39 और राजसमंद में 5 पक्षियों की मौत हुई है.

पढ़ें : कई राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी

पशुपालन विभाग, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हैं. पोल्ट्री फार्म पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सबसे पहले झालावाड़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. 25 दिसंबर को पहली बार झालावाड़ में कौओं के मरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 27 दिसंबर भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रदेश के सभी चिड़िया घरों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मृत पक्षियों के डिस्पोजल और सैंपल कलेक्शन के दौरान पूर्ण सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं.

कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक
यूपी में बर्ड फ्लू की एंट्री कानपुर से हुई, जहां चिड़ियाघर में चार मरे पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद चिड़ियाघर को सील कर दिया गया. कानपुर चिड़ियाघर में दो दिनों में 10 पक्षी मरे मिले. अब उस बाड़े के सभी पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए हैं. कानपुर प्रशासन ने पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया, जहां लोगों के आने पर भी मनाही है.

हरियाणा में दो पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पंचकूला जिला स्थित दो पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने नौ रैपिड रिस्पांस टीम तैनात कर दी और वहां रोकथाम के उपायों को अमल में लाया जा रहा है.

झारखंड के दुमका में कई पक्षी मृत मिले

झारखंड के दुमका में कई पक्षी मृत मिले.

झारखंड में दुमका के पोखरिया गांव में काफी संख्या में कौवा और मैना मृत पाए गए. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पोखरिया गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि सैंपल जांच के लिए रांची भेजा जाएगा.

देश के अन्य राज्यों का हाल
मंत्रालय ने बताया कि गुजरात के सूरत, और राजस्थान के सिरोही जिला में भी कौव्वा/जंगली पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से फिर 86 कौव्वों और दो बगुलों की असामान्य मौत की रिपोर्ट है. इसके अलावा, जंगली पक्षियों की असामान्य मौत की रिपोर्ट नाहन, बिलासपुर और मंडी से भी मिली है और नमूने निर्धारित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं.

दिल्ली से लिए गए नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. वहीं, छत्तीसगढ़ के बलोद जिला से लिया गया कोई भी नमूना पॉजिटिव नहीं निकला.

Last Updated : Jan 11, 2021, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.