हैदराबाद: तेलंगाना में 15 करोड़ डॉलर के निवेश से बिलिटी इलेक्ट्रिक (California based Biliti Electric Inc) तिपहिया कारखाना लगाएगी. इसके लिए कंपनी 15 करोड़ डॉलर (1,144 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए संयंत्र से 15 करोड़ डॉलर का निजी निवेश आएगा और राज्य में 3,000 से अधिक नौकरियों का सृजन होगा. इससे प्रदेश की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और ऊर्जा भंडारण विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनने की नीति के अनुरूप है.
यह संयत्र दो चरणों में 200 एकड़ में बनाया जाएगा. पहले चरण को 13.5 एकड़ में प्रतिवर्ष 18,000 वाहनों के उत्पादन की क्षमता के साथ विकसित किया जाएगा और इसके 2023 की शुरुआत में चालू होने की उम्मीद है. 200 एकड़ में फैला बड़ा संयंत्र 2024 में चालू हो जाएगा और इसमें सालाना 2.4 लाख इकाइयों के उत्पादन की क्षमता होगी. बिलिटी वर्तमान में अपने तिपहिया वाहनों के विनिर्माण के लिए हैदराबाद की गयाम मोटर वर्क्स (जीएमडब्ल्यू) के साथ विशेष विनिर्माण भागीदारी के माध्यम से परिचालन करती है.
यह भी पढ़ें- AMU के छात्रों ने बनाया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन, हवा की गुणवक्ता सुधारने में सहायक
वर्तमान में कंपनी का अंतिम छोर तक डिलिवरी सेवाएं देने वाला वाहन टास्कमैन दुनियाभर के 15 देशों जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, पुर्तगाल, जर्मनी, लेबनान, युगांडा, केन्या, सेनेगल, नेपाल, बांग्लादेश सहित दुबई और भारत में दौड़ रहा है. विनिर्माण इकाइयों के अलावा, बिलिटी के अमेरिका, पुर्तगाल और केन्या में असेंबली संयंत्र हैं. टास्कमैन का इस्तेमाल अमेजन, आइकिया, बिगबास्केट, जोमैटो, फ्लिपकार्ट और ग्रोफर्स जैसी कई कंपनियां कर रही हैं. बिलिटी इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राहुल गयाम कहा कि टास्कमैन पहले ही दुनियाभर में 1.2 करोड़ से अधिक डिलिवरी कर चुका है.